scorecardresearch
 

महाराष्ट्र: हत्या की कोशिश, लूट, धोखाधड़ी और मारपीट जैसे 50 से अधिक मामलों का आरोपी कल्याण में गिरफ्तार

आरोपी कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी  बनकर लोगों को लूटता था और कई मामलों में वांछित अपराधी था. अधिकारी ने बताया कि वह कथित तौर पर हत्या के प्रयास, सरकारी कर्मचारी पर हमला, धोखाधड़ी, डकैती, डकैती के दौरान चोट पहुंचाने सहित अन्य अपराधों में शामिल है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

महाराष्ट्र भर में 50 से अधिक गंभीर अपराधों में आरोपी एक व्यक्ति को ठाणे जिले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.  पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है. खडकपाड़ा पुलिस थाने के सहायक पुलिस निरीक्षक अनिल गायकवाड़ ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कल्याण में खडकपाड़ा पुलिस के एक गश्ती दल ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि आरोपी कथित तौर पर एक पुलिसकर्मी  बनकर लोगों को लूटता था और कई मामलों में वांछित अपराधी था. अधिकारी ने बताया कि वह कथित तौर पर हत्या के प्रयास, सरकारी कर्मचारी पर हमला, धोखाधड़ी, डकैती, डकैती के दौरान चोट पहुंचाने सहित अन्य अपराधों में शामिल है.

उन्होंने कहा कि ये अपराध ठाणे, मुंबई, नासिक, पुणे और अहमदनगर जिलों और यहां तक ​​कि तमिलनाडु के कांचीपुरम पुलिस थानों में दर्ज किए गए हैं, उन्होंने कहा कि आगे की जांच चल रही है.

दिल्ली में भी पुलिस बनकर लूटपाट

पुलिस बनकर लूट और अन्य अपराधों का ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि पहले भी ऐसे मामले आए हैं. ,बीते दिसंबर में ही दिल्ली में बुजुर्ग महिलाओं और विदेशी नागरिकों को नकली पुलिस वाला बनकर लूटने वाले ईरानी गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. इस गैंग का मास्टरमाइंड भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है.

Advertisement

पुलिस की वर्दी, पुलिस का डंडा लिए हुए लुटेरों का यह ईरानी गैंग खासतौर से दिल्ली में बुजुर्ग महिलाओं को पुलिस वाला बनकर लूटपाट करते थे, दिल्ली पुलिस ने ईरानी गैंग के सरगना सिकंदर अली उर्फ साजिद को भी गिरफ्तार किया है. उस पर ठगी और लूट के 21 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. ईरानी गैंग के दूसरे सदस्य अकबर अली उर्फ कबीर को भी गिरफ्तार किया है जिस पर 11 मामले दर्ज हैं. द्वारका डीसीपी हर्ष वर्धन के मुताबिक 4 दिसंबर को द्वारका सेक्टर, 18, 12 और 4 में अलग-अलग शिकायत मिली थी.

 

Advertisement
Advertisement