महाराष्ट्र में मुंबई के अंधेरी पश्चिम स्थित एक मल्टीस्टोरी इमारत की 11वीं मंजिल पर देर रात करीब 10 बजे भीषण आग लग गई. इमारत के आग की चपेट में आने से अफरा-तफरी मच गई. फायर ब्रिगेड की लगभग एक दर्जन गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. घटना में बुजुर्ग समेत दो लोग घायल हुए थे. बुजुर्ग की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है.
इमारत में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि आग लगने के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई थी. 15 मिनट में फायर ब्रिगेड आ गयी और जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया. इस हादसे में एक बुजुर्ग व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उनकी मौत हो गई. हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड इस मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि बड़ी इमारतों में तमाम सुरक्षा इंतजामों के बावजूद आग की कई घटनाएं सामने आती रहती है. बीते दिनों हैदराबाद के माधापुर में इनऑर्बिट मॉल के सामने सत्य भवन में स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी में भीषण आग लग गई थी.
घटना पांच मंजिला इमारत में हुई, जहां अचानक आग की लपटों ने परिसर को अपनी चपेट में ले लिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अधिकारियों ने कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए बिल्डिंग को तुरंत खाली करा लिया. फायर ब्रिगेड ने इमरजेंसी कॉल का तुरंत संज्ञान लिया और आग बुझाने के लिए मौके पर दो दमकल गाड़ियों को तैनात किया. आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया.