महाराष्ट्र के ठाणे जिले में रविवार को एक ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना सामने आई है. मामला नवी मुंबई के खारघर इलाके का है, यहां देर रात तीन नकाबपोश बदमाश एक ज्वेलरी शॉप में घुसे और तीनों के हाथों रिवॉल्वर थी. उन्होंने दुकान के कर्मचारियों को बंदूक की नोक पर धमकाया और उनके साथ मारपीट भी की. जिसके बाद बदमाश रिवॉल्वर से फायरिंग करने लगे, गनीमत रही कि फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ. बदमाश दुकान से करीब 11.80 लाख रुपये के सोने-चांदी की ज्वेलरी, नकदी आदि लूटकर फरार हो गए.
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, खारघर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि रविवार रात 10 बजे खारघर इलाके में तीन बदमाशों के द्वारा एक ज्वेलरी शॉप को लूटा गया. अपराधी काले कपड़े पहने हुए थे और रिवॉल्वर लेकर दुकान में घुसे, दुकान कर्मचारियों को धमकाया. उन पर हमला किया और 11.80 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट ली. उन्होंने तीन मिनट में चार से पांच राउंड फायरिंग की, हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तीनों शख्स मोटर साइकिल पर सवार होकर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं और लोग उनका पीछा करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों अपराधियों पर डकैती और अन्य अपराधों के लिए भारतीय न्याय संहिता और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस तीनों को पकड़ने के प्रयास में जुट गई है.