scorecardresearch
 

'मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार हो जाओगी...' एयर होस्टेस को डिजिटल अरेस्ट कर ठग लिए 10 लाख

ठाणे में साइबर ठगों ने एक 24 साल की एयरहोस्टेस से 10 लाख रुपये ले लिए. अधिकतर मामलों की तरह इसमें भी फ्रॉड ने महिला को सरकारी अधिकारी बनकर फोन किया और कहा कि आप मनी लॉन्ड्रिंक मामले में फंस चुकी हैं. इसके बाद उसे धमकाकर उससे 10 लाख रुपये ठग लिए.

Advertisement
X
एयरहोस्टेस को डिजिटल अरेस्ट कर ठग लिए 10 लाख (सांकेतिक तस्वीर - ai image)
एयरहोस्टेस को डिजिटल अरेस्ट कर ठग लिए 10 लाख (सांकेतिक तस्वीर - ai image)

बीते दिनों देश में साइबर क्राइम के मामले जिस तेजी से बढ़े उतनी ही तेजी से 'डिजिटल अरेस्ट' जैसी चीज भी सामने आई है. इसमें बड़ी संख्या में लोगों से ठगी की जा रही है. ताजा मामला महाराष्ट्र के ठाणे का है जहां साइबर ठगों ने 24 साल की एयरहोस्टेस से 10 लाख रुपये ले लिए.

Advertisement

अधिकतर मामलों की तरह इसमें भी फ्रॉड ने महिला को सरकारी अधिकारी बनकर फोन किया और कहा कि आप मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फंस चुकी हैं. इसी की धमकी देते हुए केस बंद करने के नाम पर ठगों ने उससे 10 लाख रुपये अपने अकॉउंट में ट्रांसफर करा लिए.

पुलिस के अनुसार कल्याण में रहने वाली एयर होस्टेस को 23 नवंबर, 2024 को अज्ञात फोन नंबर से कॉल आई. सामने वाले ने उसे बताया कि उसके द्वारा भेजा गया पार्सल ईरान में अपने लोकेशन तक नहीं पहुंचा है.जब पीड़िता ने कॉल करने वाले को बताया कि उसने कोई पार्सल नहीं भेजा है, तो कॉल करने वाले ने उसे वीडियो कॉल पर बताया कि उसका नाम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आया है और उससे कहा कि बात मानो वरना गिरफ्तारी हो जाओगी.

इसके बाद कॉल करने वाले ने उसके मोबाइल नंबर पर कुछ लिंक भेजे और फोन काटने से पहले उसे 9.93 लाख रुपये ट्रांसफर करने के लिए मजबूर किया.  सब कुछ हो जाने के बाद महिला को एहसास हुआ कि उसके साथ धोखा हुआ है और उसने पुलिस से संपर्क किया. 

Advertisement

बता दें कि डिजिटल अरेस्ट एक प्रकार से किसी को मेंटली कंट्रोल करने जैसा होता है और एक फोन कॉल से इसके जाल में फंस चुके लोग इसे भयानक बताते हैं और लाखों रुपये भी गंवा देते हैं. ऐसे कई मामले सामने आए हैं और रोज आ रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement