scorecardresearch
 

सॉफ्टवेयर फर्म का सिस्टम हैक, हैकर्स ने साढ़े तीन लाख लोगों का डेटा कर दिया फॉर्मेट

ठाणे में एक सॉफ्टवेयर फर्म के सिस्टम को हैक किए जाने का मामला सामने आया है. आरोपी युवकों ने सिस्टम हैक करने के बाद काफी सारा डेटा उड़ा दिया जिसके चलते फर्म को 1.51 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा.

Advertisement
X
हैकर्स ने सॉफ्टवेयर फर्म का सिस्टम हैक कर उड़ाया डेटा, हुआ 1.51 करोड़ का नुकसान (सांकेतिक तस्वीर)
हैकर्स ने सॉफ्टवेयर फर्म का सिस्टम हैक कर उड़ाया डेटा, हुआ 1.51 करोड़ का नुकसान (सांकेतिक तस्वीर)

महाराष्ट्र के ठाणे में एक सॉफ्टवेयर फर्म के सिस्टम को हैक किए जाने का मामला सामने आया है. सिस्टम को हैक करने के आरोपी 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी युवकों ने सिस्टम हैक करने के बाद काफी सारा डेटा उड़ा दिया जिसके चलते फर्म को 1.51 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा.

Advertisement

मीरा रोड के पुलिस उपायुक्त प्रकाश गायकवाड़ ने बताया कि ,आरोपियों ने कथित तौर पर ठाणे स्थित कंपनी के सर्वर तक अनधिकृत पहुंच प्राप्त की. ये वहीं फर्म है जिसने 'मैजिक लॉकर' नामक एक एप्लिकेशन विकसित किया है. कथित अपराध 2024 में हुआ था. कंपनी की शिकायत के अनुसार, आरोपियों ने 3.5 लाख से अधिक ग्राहकों के डेटा को रीसेट या फॉर्मेट कर दिया.

भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत नयानगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी. जांच के बाद, मनोज कुमार छोटेलाल मौर्य, हिमांशु अशोक सिंह (दोनों वाराणसी, उत्तर प्रदेश से) और चंद्रेश लालजी भारतीय (विरार, महाराष्ट्र) को सोमवार को पकड़ लिया गया. उनके कब्जे से तीन लैपटॉप जब्त किए गए. आगे की जांच चल रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले बीते साल स्टार हेल्थ के यूजर्स का डेटा लीक हुआ था. एक हैकर ने वेबसाइट बनाकर 3.1 करोड़ यूजर्स का डेटा बिक्री के लिए रख दिया था. इस डेटा में यूजर्स की तमाम पर्सनल जानकारियां थी. इसमें पैन कार्ड से लेकर ईमेल ऐड्रेस,नाम, घर का पता और फोन नंबर तक शामिल थे. कंपनी ने दो हफ्ते पहले ही एक हैकर पर केस किया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement