scorecardresearch
 

पालघर: रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आए तीन, 2 की मौत , एक घायल

पालघर जिले में शुक्रवार को एक बंद रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. तीनों रेलवे क्रॉसिंग पार करने की कोशिश कर रहे थे.

Advertisement
X
 रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आए तीन, 2 की मौत (फाइल फोटो)
रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आए तीन, 2 की मौत (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के पालघर जिले में शुक्रवार को एक बंद रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि वे महावितरण कार्यालय के पास हनुमान चौक के पास रेलवे क्रॉसिंग पर मुंबई सेंट्रल-जयपुर एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. पालघर जिला आपदा प्रबंधन सेल के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा,'दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मृतकों की पहचान सोनूराम (35) और मोनू कुमार (19) के रूप में की गई है, जबकि घायल व्यक्ति का नाम अनूप पंडित (20) है. पश्चिम रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि एक एम्बुलेंस पंडित को नजदीकी अस्पताल ले गई.

एक अन्य अधिकारी ने कहा, 'ये तीनों बिहार के मोतिहारी के रहने वाले हैं और यहां बोईसर में इंडस्ट्रियल लेबर के रूप में काम कर रहे थे. वे घरेलू खरीदारी करने के लिए पालघर आए थे. रात 8:30 बजे, तीनों ने एक रेलवे क्रॉसिंग को पार करने कोशिश की जिसका फाटक बंद था. ऐसे में अचानक ट्रेन आने से वे उसकी चपेट में आ गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. उनमें से एक घायल होकर भागने में सफल रहा.'

Advertisement

क्षेत्र के निवासियों ने कहा कि पूर्व से पश्चिम की ओर जाने के लिए कोई वैकल्पिक मार्ग नहीं होने के कारण बंद होने के बावजूद लोग रेलवे क्रॉसिंग का उपयोग करते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement