कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के पति और कारोबारी रॉबर्ट वाड्रा ने रविवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तुलना शिरडी के साईबाबा से की है. इसके साथ ही भारत जोड़ो यात्रा की खुलकर तारीफ की है. रॉबर्ट ने कहा कि राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' से देश में बदलाव देखने को मिलेगा, क्योंकि हजारों लोग इससे जुड़ रहे हैं और उन्हें (राहुल) भविष्य की उम्मीद के तौर पर देख रहे हैं.
व्यवसायी रॉबर्ट वाड्रा रविवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शिरडी शहर में प्रसिद्ध साईबाबा मंदिर में दर्शन और पूजा करने के लिए आए थे. वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी की सोच आध्यात्मिक नेता (साईंबाबा) की तरह है, जिन्होंने एकता का प्रचार किया. हालांकि उन्होंने विस्तार से नहीं बताया.
राहुल को साईबाबा का आशीर्वाद मिलेगा
न्यूज एजेंसी के मुताबिक, वाड्रा ने आगे कहा- 'वर्तमान में हमारा देश बहुत संकट का सामना कर रहा है. राहुल गांधी की सोच साईबाबा के समान है. आशा है कि उन्हें (साईबाबा का) आशीर्वाद मिलेगा.' वाड्रा ने 'भारत जोड़ो यात्रा' के बारे में कहा- 'राहुल गांधी कई जगहों पर जा रहे हैं और हजारों लोगों से मिल रहे हैं. ये लोग बड़ी संख्या में उनसे जुड़ रहे हैं. भविष्य में बदलाव आएगा, क्योंकि राहुल गांधी लोगों के लिए नई उम्मीद हैं.'
गांधी परिवार को लोगों का अपार प्यार मिल रहा
उन्होंने कहा कि 'सरकार (बीजेपी) हमारी कमियों के बारे में बात करेगी. वे पार्टी (कांग्रेस) का मजाक उड़ाएंगे, लेकिन राहुल, प्रियंका रुकने वाले नहीं हैं. हम लोगों के बीच हैं और रहेंगे. उनके लिए एकजुट होकर काम करें.' गांधी परिवार को लोगों का अपार प्यार मिल रहा है. उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित कांग्रेस अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खड़गे) जनता की मदद करने का प्रयास करेंगे.
जो कांग्रेस में रहेंगे, वे सोनिया के बलिदान को समझेंगे
रॉबर्ट वाड्रा ने पुरानी पार्टी छोड़ने की सोच रखने वालों को चेतावनी दी और कहा- 'जो छोड़ना चाहते हैं वे जा सकते हैं, लेकिन जो रहेंगे वे सोनिया गांधी के बलिदान और राहुल और प्रियंका के प्रयासों को समझेंगे.' वाड्रा ने यहां मंदिर में पूजा करने पर खुशी जताई और कहा- साईबाबा ने एकता का संदेश दिया है.