उद्धव सरकार के कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने सवाल उठाए हैं. संजय निरुपम ने कहा, 'महाराष्ट्र के सीएम कहते हैं कि हिंदुत्व हमारा कल भी एजेंडा था, आज भी है और आगे भी रहेगा. कांग्रेस-एनसीपी-शिवसेना का गठबंधन कॉमन मिनिमम प्रोग्राम पर हुआ है. इस पर तीनों दलों के हस्ताक्षर हैं. क्या हिंदुत्व भी कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का हिस्सा है.'
Maharshtra’s new CM says, our Hindutva was there yesterday,it is still with us today and it will remain tomorow as well.
And he is supported by Congress & NCP with a governance plan set under Common Minimum Program(CMP).
CMP is signed by all 3 parties.
Is Hindutva part of CMP? pic.twitter.com/caCH91FVEr
— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) December 2, 2019
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को कहा था, मैं आपको (देवेंद्र फडणवीस) 'विपक्ष का नेता' नहीं कहूंगा लेकिन मैं आपको एक 'जिम्मेदार नेता' कहूंगा. अगर आप हमारे लिए अच्छे होते, तो यह सब (बीजेपी-शिवसेना में फूट) नहीं होता. उद्धव ठाकरे ने कहा, मैंने देवेंद्र फडणवीस से बहुत सी चीजें सीखी हैं और मैं हमेशा उनका दोस्त रहूंगा. मैं अभी भी 'हिंदुत्व' की विचारधारा के साथ हूं और इसे कभी नहीं छोड़ूंगा. पिछले 5 वर्षों में मैंने कभी भी सरकार को धोखा नहीं दिया है.
उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा था कि उन्हें देवेंद्र फडणवीस के साथ दोस्ती स्वीकारने में कोई संकोच नहीं है. उद्धव ने कहा, मुझे यह बोलने में तनिक भी संकोच नहीं कि लंबे समय तक हम दोनों अच्छे दोस्त रहे हैं. अगर आप मेरी बात सुने होते तो आज मैं घर बैठे टीवी पर ये सब वाकया देख रहा होता.