scorecardresearch
 

'चट्टान की तरह मेरे पीछे खड़े रहे अमित शाह', शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह मिलने पर बोले सीएम शिंदे

महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि अमित शाह ने मुझसे कहा था कि हम आपके पीछे चट्टान की तरह खडे़ रहेंगे और उन्होंने वैसा ही किया. शिंदे का बयान चुनाव आयोग के फैसले के एक दिन बाद आया, जिसमें उनके गुट को शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह दिया गया.

Advertisement
X
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे (फाइल फोटो)

चुनाव आयोग ने शिवसेना का नाम और चुनाव चिन्ह 'धनुष और तीर' एकनाथ शिंदे गुट को सौंप दिया है. ईसी के फैसले के एक दिन बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने शनिवार को कहा कि अमित शाह ने उनके साथ चट्टान की तरह खड़े रहने का वादा पूरा किया. 

Advertisement

एकनाथ शिंदे ने कहा, "अमित शाह ने मुझसे कहा था 'शिंदे जी, आप आगे बढ़ें. हम आपके पीछे चट्टान की तरह खड़े रहेंगे और उन्होंने वही किया जो उन्होंने कहा था."  

बीते साल जून महीने में एकनाथ शिंदे के विद्रोह के कारण महा विकास अघाड़ी (MVA) सरकार गिर गई और उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री पद से हटा दिया गया. शिंदे ने बाद में भाजपा के साथ गठबंधन में महाराष्ट्र में सरकार बनाई, शिवसेना के 55 में से 40 विधायकों और 18 लोकसभा सदस्यों में से 13 के समर्थन का दावा किया. 

चुनाव आयोग ने दूध का दूध और पानी का पानी किया: अमित शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनाव आयोग ने कल दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में सत्यमेव जयते का फॉर्मूला कल स्थापित हो गया. अमित शाह ने उद्धव ठाकरे के गुट पर तंज कसते हुए कहा, 'मोदी जी की फोटो लगाकर वोट मांगे थे, लेकिन चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के लालच में जाकर कांग्रेस और एनसीपी के पैर चाटे.' 

Advertisement

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र में 'डबल हॉर्सपावर' वाली सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में कड़ी मेहनत करेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में एमवीए सरकार के ढाई साल बेकार थे. अब हमारे पास ढाई साल बचे हैं और हमें काफी काम करना है. देवेंद्र फडणवीस ने पुणे में कहा कि हमारी 'डबल हॉर्सपावर' सरकार पीएम मोदी के नेतृत्व में अपनी पूरी ताकत से काम करेगी. 

 

Advertisement
Advertisement