scorecardresearch
 

मुंबई: 26 मंजिला इमारत में भीषण आग, 6 की मौत

दक्षिण मुम्बई के पॉश केंप्स कॉर्नर इलाके की एक 26 मंजिला रिहाइशी इमारत में शुक्रवार शाम आग लगने से 5 लोगों की झुलसकर मौत हो गई. आग इमारत की 12 वीं मंजिल पर लगी थी. आग बुझाने के दौरान 5 दमकलकर्मी और दो अधिकारी भी बुरी तरह झुलस गए.

Advertisement
X
मुंबई में इमारत में आग
मुंबई में इमारत में आग

दक्षिण मुम्बई के पॉश केंप्स कॉर्नर इलाके की एक 26 मंजिला रिहाइशी इमारत में शुक्रवार शाम आग लगने से 5 लोगों की झुलसकर मौत हो गई. आग इमारत की 12 वीं मंजिल पर लगी थी. आग बुझाने के दौरान 5 दमकलकर्मी और दो अधिकारी भी बुरी तरह झुलस गए.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया, 'हादसे में यहां के 6 निवासियों की मौत हो गई. अभी उनकी पहचान की जानी है. उनके शव अलग-अलग अस्पतालों में भेजे गए हैं.' इस भीषण आग को बुझाने के लिए 14 दमकल गाडि़यां, पानी के 7 टैंकर और 4 एंबुलेंस घटनास्थल पर भेजे गए. करीब 4 घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया. मौके से 25-30 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.

नगर निकाय के सूत्रों ने बताया कि आग की लपटों पर काबू पाने के दौरान 5 दमकलकर्मी भी झुलस गए. वहां के निवासी विराज ने बताया, 'जो लोग 12 वीं मंजिल पर रहते हैं, वे अपने अपार्टमेंट में फंस गए. वे नीचे नहीं आ पाए क्योंकि पूरे तल पर धुआं ही धुआं था.'

एक अन्य निवासी ने बताया कि कई सिलेंडरों के फटने की वजह से आग पूरे फ्लोर पर फैल गई. अग्निशमन सूत्रों के मुताबिक, आग की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हुई है. कुछ निवासियों ने संवाददाताओं को यह भी बताया कि भवन में अग्निशमन प्रणाली थी.

Advertisement
Advertisement