महाराष्ट्र के नासिक के पास एक बड़ा रेल हादसा हो गया है. जानकारी के मुताबिक जयनगर एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसा दोपहर करीब सवा तीन बजे हुए है.
डाउन लाइन पर नासिक के पास लाहवित और देवलाली के बीच ट्रेन नंबर 11061 एलटीटी-जयनगर एक्सप्रेस (पवन एक्सप्रेस) के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं. हादसे की सूचना पाकर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन और मेडिकल वैन मौके के लिए रवाना हो गई.
जानकारी के मुताबिक भुसावल मंडल पर नासिक के पास ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से रेलवे को दी गई. हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है.
हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए
सीएमएमटी- 022-22694040
सीएमएमटी- 022-67455993
नासिक रोड - 0253-2465816
भुसावल - 02582-220167
डिजास्टर मैनेजमेंट रूम 54173
ये ट्रेनें बाधित
12617 निजामुद्दीन मंगला एक्सप्रेस
12071 जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस
12188 जबलपुर गरीबरथ
11071 वाराणसी एक्सप्रेस
01027 एलटीटी-गोरखपुर समर स्पेशल
इस ट्रेन का डायवर्जन किया
22221 निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस वाया दिवा-वसई
ये बोले रेलवे के अधिकारी
रेल मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (सूचना एवं प्रसार) गौरव कृष्ण बंसल ने कहा कि हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. लेकिन हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है.