scorecardresearch
 

महाराष्ट्रः मलाड में सिलेंडर में विस्फोट, दीवार गिरी, महिला की मौत

महाराष्ट्र के मलाड में सिलेंडर फटने से एक घर की दीवार गिर गई जिसमें एक महिला की मौत हो गई. मरने वाली महिला की पहचान 35 वर्षीय मंजू आनंद के रूप में की गई है. असल में मलाड के एक चाल में गैस सिलेंडर फट गया जिससे घर की दीवार गिर गई. इसमें चार लोग घायल हो गए. घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • महाराष्ट्र में सिलेंडर फटने से एक महिला की मौत
  • इस हादसे में चार लोग झुलस गए हैं

महाराष्ट्र के मलाड में सिलेंडर फटने से एक बड़ा हादसा हो गया. यह हादसा मलाड के भारत माता स्कूल के साथ में चॉल नंबर 91 में हुआ. यहां ब्लास्ट के बाद चॉल की दीवार एमएचबी कॉलोनी में गिर गई. इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई.

कांदीवाली शताब्दी अस्पताल के एएमओ डॉक्टर निलेशन ने कहा कि इस हादसे में 4 लोग घायल हो गए हैं. इस हादसे में शीतल कटे (44) और शिधीश गोते की इलाज के बाद छुट्टी कर दी गई है. ममता पवार (22) करीब 80 प्रतिशत जल चुकी है. ममता की हालत गंभीर है. अश्विनी जाधव (26) 15 प्रतिशत तक जल गया है. इस हमले में घायल हुई मंजू आनंद (35) को अस्पताल ले जाया गया था, यहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement

इससे पहले दिल्ली के मोती नगर इंडस्ट्रियल इलाके में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ था. इस हादसे में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे. घायलों को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां एक मां और उसकी बेटी की हालत गंभीर बनी हुई थी. पुलिस के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब ये लोग बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में गैस भर रहे थे. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

कुछ दिन पहले शाहदरा इलाके में ऐसी ही घटना हुई थी जिसमें सिलेंडर लीक होने से आग लग गई और 7 लोग झुलस गए. ज्वालानगर इलाके की इस घटना में सुबह के वक्त जब खाना बनाया जा रहा था उसी समय अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से फैली कि दरवाजे के पास रखे कूलर को भी उसने अपनी चपेट में ले लिया. आग की वजह से लोग बाहर नहीं निकल सके और 7 लोग झुलस गए. इनमें चार बच्चे, दो महिला और एक पुरुष शामिल हैं. सभी घायलों का इलाज जीटीबी अस्पताल में कराया गया.

Advertisement
Advertisement