scorecardresearch
 

महाराष्ट्र चुनाव में उद्धव ठाकरे के लिए प्रचार करेंगी ममता बनर्जी, बोलीं- मोदी सरकार लंबे समय तक नहीं चलेगी

ममता ने कहा कि मोदी के शासन में सबसे ज्यादा इमरजेंसी है. वे नया आपराधिक कानून लेकर आए हैं. कोई नहीं जानता कि क्या हो रहा है. हर कोई डरा हुआ है. पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि मोदी सरकार बहुत लंबे समय तक नहीं चलेगी. यह अस्थिर सरकार है.

Advertisement
X
ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे ने की मुलाकात
ममता बनर्जी, उद्धव ठाकरे ने की मुलाकात

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके आवास ‘मातोश्री’ पर मुलाकात की. शिवसेना (यूबीटी) और बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस दोनों ही INDIA ब्लॉक का हिस्सा हैं. लोकसभा चुनाव के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात है. ममता ने कहा कि वह महाराष्ट्र चुनाव के दौरान उद्धव ठाकरे के लिए प्रचार करेंगी. उद्धव ठाकरे शेर हैं. उद्धव जी का चुनाव चिन्ह छीन लिया गया, लेकिन वे शेर की तरह लड़े.

Advertisement

सीएम ने कहा कि मोदी के शासन में सबसे ज्यादा इमरजेंसी है. वे नया आपराधिक कानून लेकर आए हैं. कोई नहीं जानता कि क्या हो रहा है. हर कोई डरा हुआ है. पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि मोदी सरकार बहुत लंबे समय तक नहीं चलेगी. यह अस्थिर सरकार है.

लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद ममता बनर्जी पहली बार मुंबई आई हैं. वह अंबानी परिवार की शादी में शामिल होने आई हैं. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और उद्धव ठाकरे ने मुंबई में उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की. दोनों ने जय हिंद, जय महाराष्ट्र और जय बंगाल कहते हुए बात की. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि हम दोनों के बीच भाई बहन का रिश्ता है. कुछ भी राजनीतिक नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ़ पारिवारिक मुलाकात है, कोई राजनीतिक मुलाकात नहीं है. सीएम ने कहा कि हमारी पार्टी का एकमात्र आदर्श वाक्य विविधता में एकता है.

Advertisement

पीएम मोदी इमरजेंसी लेकर आए: ममता
ममता बनर्जी ने कहा कि इमरजेंसी केवल मोदी के समय में हो रहा है. वे तीन बिल लेकर आए हैं, मुझे इसकी जरूरत नहीं दिखती. हर कोई डरता है. हम इमरजेंसी का समर्थन नहीं करते. मुंबई में एक खास सीट पर उन्होंने वोट हासिल किए. मैं शरद जी से भी मिलूंगी. जब भी मैं बॉम्बे आती हूं, उनसे मिलती हूं. ममता ने कहा कि यह सरकार स्थिर नहीं है. हम किसी के बारे में कुछ नहीं कह रहे हैं. लेकिन खेला शुरू हो गया है, जब मुरली देवड़ा यहां थे, मैं उनसे मिलती थी. 

सीएम ने कहा कि मैं दिल्ली में कांग्रेस के लोगों से मिलती हूं. हम सीपीआई के साथ गठबंधन नहीं कर सकते. सज्जन जिंदल जी भी बंगाल में निवेश कर रहे हैं. यह बंगाल के लिए अच्छा होगा.

Live TV

Advertisement
Advertisement