महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार की दोपहर को चलते हुए ऑटो रिक्शा में महिला के बॉयफ्रेंड ने ही उसका गला रेत दिया. अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
इस घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई के साकीनाका इलाके में ऑटो रिक्शा में युवक ने महिला पर हमला कर दिया था. उसी हथियार से आरोपी ने खुद को भी घायल कर लिया.
साकीनाका पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना खैरानी रोड के दत्त नगर में हुई. महिला पर हमला करने वाले शख्स की पहचान दीपक बोर्से के रूप में हुई है जो महिला का बॉयफ्रेंड है. दीपक बोर्से ने ऑटो रिक्शा के अंदर पंचशीला जामदार नाम की महिला का गला रेत दिया.
हालांकि इस दौरान महिला बचने के लिए वाहन से बाहर निकली लेकिन कुछ दूर जाकर नीचे गिर गई. बोर्से ने उसी धारदार हथियार से अपनी गर्दन पर वार कर खुद को भी खत्म करने की कोशिश की.
पुलिस ने बताया, 'राहगीरों ने पुलिस को घटना की सूचना दी जिसके बाद दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां महिला को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं आरोपी की हालत पहले से बेहतर है.'
पुलिस ने मामले की जांच के बाद बताया कि आरोपी मृतक महिला का बॉयफ्रेंड था. दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे. ऑटो में उनके बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया जिसके बाद उसने महिला का कत्ल कर दिया. पुलिस अधिकारी ने कहा कि बोर्से के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है.