महाराष्ट्र के ठाणे जिले में हुई चेन स्नैचिंग के आरोपी को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. पुलिस अब आरोपी से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसने इस तरह की और कितनी वारदातों को अंजाम दिया है. मीरा रोड और आसपास के इलाकों में हुई अन्य चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं में उसकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ठाणे की अदालत में पेश किया जाएगा.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना मीरा रोड के नयानगर इलाके में हुई थी. पुलिस का कहना है कि 31 वर्षीय अब्दुल शाहबाज अब्दुल नजीर को इस हफ्ते की शुरुआत में पश्चिम बंगाल के खिदरीपुर से पकड़ा गया. इस आरोपी ने बीते 16 जनवरी को ठाणे जिले के मीरा रोड इलाके में एक महिला की 43,000 रुपये कीमत की सोने की चेन छीन ली थी.
यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर: चेन स्नेचिंग के दौरान सिर के बल गिरने से महिला की मौत, अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज
चेन स्नैचिंग की इस घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया था. इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की. जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी क्राइम के बाद पश्चिम बंगाल भाग गया है. इसके बाद पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल के खिदरीपुर पहुंची और अब्दुल शाहबाज को गिरफ्तार कर लिया.
वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अमर जगदाले का कहना है कि इस मामले में इस्तेमाल की गई चोरी की बाइक भी पुलिस ने बरामद कर ली है. इसके अलावा महिला से छीनी गई सोने की चेन भी बरामद कर ली गई है. इस मामले की जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी के खिलाफ मुंबई के बायकुला पुलिस स्टेशन में भी एक मामला दर्ज है.