महाराष्ट्र के ठाणे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां नशे के लिए पैसे नहीं देने पर एक शख्स ने अपनी मां की बुरी तरह पिटाई कर दी. जिससे मां घायल हो गई. वहीं, पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
अधिकारी के मुताबिक महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक व्यक्ति के खिलाफ अपनी 53 वर्षीय मां की पिटाई करने का मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि उसने उसे ड्रग्स के लिए पैसे देने से इनकार कर दिया था. शिकायत के आधार पर बदलापुर पुलिस ने शनिवार को 22 वर्षीय आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 118 (1) (स्वेच्छा से खतरनाक तरीकों से गंभीर चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज किया.
यह भी पढ़ें: बरुईपुर के शीतला मंदिर में तोड़ फोड़ के बाद मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की बंधक बनाकर पिटाई, पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी बेटे को किया गिरफ्तार
अधिकारी के अनुसार आरोपी ने 6 मार्च की सुबह अपनी मां से ड्रग्स के लिए पैसे मांगे और जब उसने मना कर दिया, तो उसने उसे लात मारी और रॉड से पीटा. अधिकारी ने बताया कि महिला की आंख में चोट आई है. मामले की जांच चल रही है और मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है.
आपको बता दें कि बीते दिनों हरियाणा से एक मां की पिटाई का वीडियो सामने आया था. जहां बेटी ने प्रॉपर्टी नाम नहीं करने पर बुरी तरह पीटा था और मां को बंधक बनाकर रख लिया था.