महाराष्ट्र के ठाणे में ब्लैकमेलिंग से तंग आकर एक महिला ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 24 साल के युवक की हत्या कर दी. कत्ल की इस वारदात को लेकर पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को एक महिला और उसके दोस्त को एक व्यक्ति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस के मुताबिक मृतक शख्स महिला को आपत्तिजनक तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेल करता था. न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक एक अधिकारी ने बताया कि मृतक सतीश परांजपे पर कोपरी इलाके में दरांती से हमला किया गया गया था.
ब्लैकमेल करने पर महिला ने कर दी हत्या
पुलिस ने इस हत्या के मामले में 20 साल की महिला और उसके दोस्त मयूरेश नंद कुमार धूमल को गिरफ्तार किया है. दरअसल मृतक परांजपे और महिला पहले दोस्त थे और उनकी मुलाकात एक शादी समारोह में हुई थी.
दोस्ती का फायदा उठाते हुए परांजपे (मृतक युवक) ने एक दिन महिला को अपने साथ ड्राइव पर चलने के लिए मना लिया. हालांकि उसके इरादे ठीक नहीं थे और उसने रास्ते में महिला को नशीला पदार्थ खिला दिया. महिला जब नशे में बेहोश हो गई तो सतीश परांजपे उसे लेकर अपने घर पहुंच गया और वहां उसकी कई आपत्तिजनक तस्वीरें खींच ली.
दोस्त के साथ मिलकर कर दी हत्या
पुलिस के मुताबिक इसके बाद सतीश परांजपे महिला को तस्वीर भेजकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उससे कई तरह के डिमांड करने लगा. महिला ने उसे सभी तस्वीरों को डिलीट करने के लिए कहा लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. महिला ने उससे ये भी कहा कि वो दोस्त होने के नाते उसके साथ घूमने जाने के लिए तैयार हुई थी लेकिन उसने उसके साथ गलत किया.
महिला के बार-बार कहने के बाद भी जब सतीश परांजपे तस्वीर हटाने के लिए राजी नहीं हुआ तो महिला ने अपने दोस्त धूमल के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची. उसके बाद दोनों ने परांजपे को मिलने के लिए बुलाया और बहस होने के बाद दोनों ने उस पर दरांती से हमला कर उसकी हत्या कर दी.