सोशल मीडिया पर मुंबई के शिवाजी नगर इलाके का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक लड़का हाथ में तलवार लेकर दूसरे लड़के पर हमला कर रहा है. जिससे उसकी मौत हो गई है. लड़के की पहचान अहमद पठान के रूप में हुई है. वीडियो के आधार पर शिवाजी नगर पुलिस ने मामले में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इनमें अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में एक महिला भी शामिल है.
सड़क पर खड़ा था युवक, तभी हुआ हमला
पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. साथ ही पुलिस आरोपियों के उम्र की भी जांच कर रही है. मामला 8 अगस्त का बताया जा रहा है. घटना तब हुई जब अहमद पठान शिवाजी नगर इलाके के एक सड़क पर खड़ा था. इसी दौरान 3 से 4 लोग आए, जिसमें एक लड़के के हाथ में तलवार भी थी. आते ही उसने अहमद पर तलवार से हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: MP: ब्रेक फेल या स्टेयरिंग जाम से हुआ बस हदसा! तेजी से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
बचाने आए लोगों को तलवार दिखाकर डराया
कुछ लोगों ने उसे रोकने की भी कोशिश की, लेकिन उसने तलवार दिखाकर सभी को डरा दिया. जिससे वहां मौजूद लोग डर के मारे पीछे हट गए. इसके बाद उसने अहमद की गर्दन पर तलवार से कई वार किए. जिससे उसकी मौत हो गई.
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक और आरोपी दोनों एक दूसरे को जानते थे. 15 दिनों पहले भी इन लोगों का झगड़ा हुआ था. सभी आरोपियों और मृतक पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.