सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर फ्रॉड के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला महाराष्ट्र के पुणे से सामने आया है. यहां एक शख्स के साथ सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर कुल 1.75 लाख रुपयों की ठगी के मामले में एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
बंडगार्डन पुलिस स्टेशन के अधिकारी ने कहा कि आरोपी नितिन सूर्यवंशी ने पिछले साल अगस्त में लातूर में एक ट्रेन में पीड़ित भरत म्हाटे से मुलाकात के दौरान खुद को सेना का जवान बताया था.
उन्होंने कहा, सूर्यवंशी ने म्हाते को सेना में नौकरी दिलाने का वादा किया और इसके लिए उससे 1.75 लाख रुपये भी ले लिए थे. जब सूर्यवंशी ने अचानक म्हाते के कॉल उठाना बंद कर दिया, तो म्हाते को खुद के साथ हुए फ्रॉड का अहसास हुआ. उसने सेना की दक्षिणी कमान से क्रॉस चेक किया और पाया कि सूर्यवंशी बल का हिस्सा नहीं था. इसके बाद उन्होंने पुलिस से संपर्क किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बता दें कि बीते माह पुणे से ही ऐसा एक अन्य मामला सामने आया था. इसमें 4.8 लाख रुपये की ठगी करने वाले ऐसे ही एक शख्स को गिरफ्तार किया गया था. पुणे पुलिस ने मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ एक संयुक्त अभियान में, सेना में नौकरी देने का वादा करके दो व्यक्तियों से 4.8 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया. आरोपी ने लोगों को एज क्राइटेरिया पूरा न करने के बावजूद नौकरी दिलवाने का वादा किया था. पुलिस ने कहा कि आरोपी मोहित धामी ने कथित तौर पर दावा किया कि वह पुणे में आर्मी कमांड अस्पताल में कर्मचारी है और उत्तराखंड के रहने वाला है. जबकि ये सब कुछ झूठ था.