मुंबई में एक शख्स ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मरने से पहले उसने मोबाइल पर एक वीडिया भी बनाया, जिसमें उसने खुदकुशी का कारण स्पष्ट किया है.
मुंबई में एक टूरिस्ट गाड़ी के ड्राइवर ने खुद को मौत के घाट उतार दिया. मरने से पहले वह एक बार पुलिस के पास भी गया था, लेकिन पुलिस ने उसकी मदद नहीं की. इसी वजह से हताश होकर उसने यह कदम उठाया. उसकी मौत के बाद पुलिस अब हरकत में आई है.
सुनील उघडे नाम के शख्स ने सोमवार देर रात अपने आप को फांसी पर लटकाने से पहले, अपने ही घर में मोबाइल पर वीडियो बनाया, जिसमें वह अपनी पत्नी और उसके ब्वॉयफ्रेंड को मौत का जिम्मेदार बता रहा है. उसे मरते वक्त भी उम्मीद थी कि पुलिस उसकी पत्नी और उसके ब्वॉयफ्रेंड को गिरफ्तार करेगी.
दरअसल, सुनील पिछले कई सालों से अपने परिवार के साथ मुंबई के अग्रीपाड़ा की झुग्गियों में रहता था. शादी के 7 साल बाद उसकी पत्नी एक टैक्सी ड्राइवर के साथ भाग गई. अपनी मां के दबाव में सुनील ने एक बार फिर शादी तो कर ली, लेकिन वह अपनी पहली पत्नी को भुला नहीं सका. काफी ढूंढने के बाद उसे पहली पत्नी का पता चला, तो उसे घर आने के लिए कहा. पहली पत्नी और उसका ब्वॉयफ्रैंड पुणे से आए तो, पर उन्होंने इतना हंगामा मचाया कि सुनील की दूसरी पत्नी भी भाग गई. इलाके के लोग धीरे-धीरे सुनील का मजाक उड़ाने लगे.
जब सुनील उन दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराने पुलिस स्टेशन पहुंचा, तो वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने भी उसका मजाक उड़ाया. पुलिस स्टेशन में उस वक्त सुनील की मां भी मौजूद थी. सुनील ने घर आकर अपनी बेटी को भी बताया था कि पुलिस स्टेशन में क्या हुआ था.
मृतक की मां हीराबाई उघड़े ने पुलिस अधिकारियों के बारे में बताया, उन्होंने उसे नामर्द बुलाया और हंसे. अगर उन्होंने उसे समझाया होता, तो मेरा बेटा जिंदा होता. किसी और के साथ ऐसा नहीं होना चाहिए. बहरहाल सुनील की मौत के बाद पुलिस हरकत में आई और उन्होंने सुनील की पहली पत्नी और उसके ब्वॉयफेंड को गिरफ्तार कर लिया है.