मुंबई के दादर रेलवे टर्मिनल पर ट्रेन में एक शख्स ने खुदकुशी कर ली जिससे वहां हड़कंप मच गया. आत्महत्या की ये घटना रणकपुर एक्सप्रेस में हुई. मामले का खुलासा तब हुआ जब दादर टर्मिनल पर ट्रेन के पहुंचने के बाद आरपीएफ ट्रेन की जांच कर रही थी.
ट्रेन के एक कोच का बाथरूम अंदर से बंद था, आरपीएफ और पुलिस ने अंदर मौजूद व्यक्ति से संपर्क करने की कोशिश की लेकिन बाथरूम में मौजूद व्यक्ति की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई.
आखिरकार आरपीएफ और पुलिस ने बाथरूम का दरवाजा खोला जिसके बाद टॉयलेट में एक व्यक्ति तौलिए के फंदे से लटका हुआ मिला. हैरानी की बात ये है कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के कपड़ों में कोई पहचान संबंधी दस्तावेज या मोबाइल फोन नहीं मिला है.
रेलवे पुलिस ने इस मामले में मुंबई सेंट्रल रेलवे पुलिस स्टेशन में आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है. रेलवे पुलिस फिलहाल मृतकों या उनके रिश्तेदारों की पहचान करने में जुटी हुई है.