scorecardresearch
 

पुणे की सोफा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जिंदा जल गया कर्मचारी

महाराष्ट्र के पुणे में एक सोफा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई जिसमें एक कर्मचारी की जिंदा जलने से मौत हो गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन उस शख्स को नहीं बचाया जा सका. दमकल अधिकारियों ने बताया कि उस शख्स को आग में गंभीर रूप से झुलसी हुई हालत में घटनास्थल पर पाया गया और इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

महाराष्ट्र के पुणे में एक सोफा फैक्ट्री में आग लगने की वजह से 45 साल के एक शख्स की मौत हो गई. यह घटना येवलेवाड़ी इलाके में शुक्रवार दोपहर को हुई. फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर तो काबू पा लिया लेकिन उस शख्स को नहीं बचाया जा सका.

Advertisement

आग लगने से एक कर्मचारी की मौत

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक आग दोपहर 1:30 बजे के करीब लगी. मृतक की पहचान हरुन हमद खान के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों के अनुसार, आग वेल्डिंग कार्य के दौरान एक छोटे सिलेंडर के फटने से लगी. दमकलकर्मियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. हालांकि, आग के कारण सोफा फैक्ट्री में भारी नुकसान हुआ है.

दमकल अधिकारियों ने बताया कि उस शख्स को आग में गंभीर रूप से झुलसी हुई हालत में घटनास्थल पर पाया गया. उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने के वास्तविक कारण की जांच की जा रही है. स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग इस मामले की जांच कर रहे हैं.

Advertisement

घटना को लेकर लोगों ने क्या कहा ?

घटना को लेकर स्थानीय लोगों और प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस यूनिट में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. इस घटना ने औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा उपायों को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. घटना के बाद इलाके में शोक का माहौल है. प्रशासन ने औद्योगिक यूनिटों को सतर्क रहने और सुरक्षा मानकों का पालन करने की अपील की है ताकि ऐसी घटनाओं से बचा जा सके.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement