scorecardresearch
 

एक साल आगे बढ़ा दी शादी तो खफा हो गया युवक... मंगेतर के ऑफिस पहुंचकर किया हमला

पालघर जिले में अपनी मंगेतर पर उसके ही ऑफिस में हमला करने और उसे घायल करने के आरोप में 29 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. युवक परिवार द्वारा शादी डिले किए जाने और मंगेतर से न मिलने देने से नाराज था.

Advertisement
X
एक साल आगे बढ़ा दी शादी तो खफा हो गया युवक, मंगेतर के ऑफिस पहुंचकर किया हमला (ai image)
एक साल आगे बढ़ा दी शादी तो खफा हो गया युवक, मंगेतर के ऑफिस पहुंचकर किया हमला (ai image)

महाराष्ट्र के पालघर जिले में अपनी मंगेतर पर उसके ही ऑफिस में हमला करने और उसे घायल करने के आरोप में 29 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 (हत्या का प्रयास) के तहत मामला दर्ज किया और गुरुवार को आरोपी अक्षय पाटिल को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने शुक्रवार को ये जानकारी दी है.

Advertisement

अधिकारी ने कहा कि आरोपी की 23 साल की पीड़ित महिला से मंगनी हुई थी, लेकिन शादी को एक साल तक रोक कर रखा गया और उन्हें मिलने जुलने और साथ में बाहर  घूमने से मना कर दिया गया. उन्होंने बताया कि इससे नाराज होकर पाटिल बुधवार को अपनी मंगेतर के ऑफिस में पहुंचा और उस पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया. उन्होंने बताया कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बता दें कि शादी और प्रेम प्रसंग में पहले भी ऐसे कई मामले सामने आते रहे हैं. दो माह पहले महाराष्ट्र के नागपुर शहर में प्रेम प्रसंग के बीच एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी.

यहां एक गर्लफ्रेंड ने ब्रेकअप करने से नाराज होकर अपने बॉयफ्रेंड पर धारदार हथियार से हमला करा दिया. इस वारदात में उसके सौतेले भाई और दोस्त ने उसका साथ दिया. पीड़ित लड़के की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया था. आरोपी लड़की अपने बॉयफ्रेंड के बेरुखे व्यवहार की वजह से नाराज चल रही थी.  
 

Live TV

Advertisement
Advertisement