scorecardresearch
 

ठाणें में देसी बम के साथ एक गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया विस्फोटक

महाराष्ट्र के ठाणें में पुलिस ने एक शख्स को 10 देसी बम के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने ये कार्रवाई गुप्त सूचना मिलने के आधार पर की. वहीं गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का कहना है कि इन विस्फोटकों का इस्तेमाल जंगली सूअरों का शिकार करने के लिए किया जाता है.

Advertisement
X
ठाणें में देसी बम के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)
ठाणें में देसी बम के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)

महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक हैरान करने वाला मामला समाने आया है. जहां एक 45 वर्षीय व्यक्ति के पास से पुलिस ने दस देसी बम बरामद किया है, साथ ही पुलिस ने शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को दी.

Advertisement

सेंट्रल अपराध यूनिट के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय शिंदे ने कहा कि इस कार्रवाई को अंजाम एक गुप्त सूचना के आधार पर दिया गया. पुलिस को कहीं से इस बात का पता चला था कि इस आदमी के पास देसी बम हैं. जिसके बाद पुलिस सर्च ऑपरेशन में जुट गई. पुलिस लगातार व्यक्ति की गतिविधियों पर नजर रख रही थी और जब वो व्यक्ति 2 दिसंबर को जिले के साकेत मैदान के पास पहुंचा, तो उसे पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया.

यह भी पढ़ें: Kota: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे निर्माण स्थल पर अचानक ढही दीवार, ठेकेदार पर लगा 50 लाख रुपये का जुर्माना

विस्फोटक बेचने ठाणे आया था
एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को उसके बैग में 10 देसी बम मिले. अधिकारी ने आगे कहा कि रायगढ़ जिले के मानगांव का रहने वाला ये व्यक्ति विस्फोटक बेचने के लिए ठाणे आया था. उन्होंने आगे कहा कि राबोडी पुलिस ने मंगलवार को उस व्यक्ति के खिलाफ विस्फोटक पदार्थों के संबंध में लापरवाही बरतने के लिए प्रासंगिक कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है और मामले से जुड़ी जांच कर रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पार्किंग में बवाल, महिला ने 5 मिनट में पेमेंट नहीं किया, तो थमा दिया 2 लाख का जुर्माना

बम का इस्तेमाल जंगली सूअरों को मारने के लिए किया जाता है
गिरफ्तार होने के बाद जारी पूछताछ में उस व्यक्ति ने पुलिस को दिए अपने बयान में कहा कि बमों को गेहूं के आटे में छिपाकर बेचने के लिए लाया था. उसने आगे कहा कि ऐसे विस्फोटकों का इस्तेमाल जंगली सूअरों का शिकार करने के लिए किया जाता था, जो कि कुछ ग्रामीण इलाकों में आम बात है.

Live TV

Advertisement
Advertisement