शुक्रवार को अभिनेता आमिर खान के काफिले में शामिल कार की टक्कर एक व्यक्ति के मोटरसाइकिल से हो गई. यह घटना पंचगनी के पास हुई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार घायल हो गया.
पीछे की कार से टक्कर
आमिर के प्रवक्ता ने बताया कि घायल हुए व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया, हालांकि उसकी पहचान होनी बाकी है. प्रवक्ता के मुताबिक जिस कार से यह दुर्घटना हुई वह काफिले में सबसे पीछे थी, जबकि आमिर खान काफिले की पहली कार में बैठे थे.
ठीक है घायल व्यक्ति
सूत्रों के मुताबिक घायल व्यक्ति को अभिनेता की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी अस्पताल ले गए. उसे हल्की चोट आई थी और अब वह ठीक है, उसे अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है.
इनपुट- भाषा