scorecardresearch
 

मुंबई में 25 मंजिला इमारत की लिफ्ट सीधे टूटकर ग्राउंड फ्लोर पर गिरी, 1 युवक की हुई मौत

यह दुर्घटना बुधवार को मुंबई के विक्रोली इलाके की सिद्धिविनायक सोसाइटी में हुई. इस बिल्डिंग की लिफ्ट में हादसे के समय चार लोग सवार थे. यह लिफ्ट सीधे टूटकर ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरी. घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और लिफ्ट का दरवाजा खोलकर अंदर फंसे शख्स को बाहर निकाला. 

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में 25 मंजिला एक इमारत की लिफ्ट दुर्घटनाग्रस्त होने से 20 साल के एक युवक की मौत हो गई. यह हादसा मुंबई के विक्रोली इलाके में बुधवार दोपहर को हुआ. 

Advertisement

प्रशासन का कहना है कि मुंबई की सिद्धिविनायक सोसाइटी में दोपहर लगभग 1.30 बजे यह हादसा हुआ. इस बिल्डिंग की लिफ्ट में हादसे के समय चार लोग सवार थे. यह लिफ्ट टूटकर सीधे ग्राउंड फ्लोर पर जा गिरी. इस घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और लिफ्ट का दरवाजा खोला. 

बीएमसी के एक अधिकारी का कहना है कि लिफ्ट में फंसे चार में से तीन लोग खुद से बाहर निकलने में कामयाब हो गए थे जबकि चौथा शख्स अंदर ही फंसा रहा.

उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने औजारों की मदद से लिफ्ट खोलकर चौथे शख्स को बाहर निकाला. उसे घाटकोपर के सरकारी राजावाडी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement
Advertisement