महाराष्ट्र में जालना (jalna) में रेलवे फ्लाईओवर के पास दिनदहाड़े एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. इस घटना से जालना में हड़कंप मच गया. पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर तहकीकात की. युवक की गर्दन और सीने पर धारदार हथियार से वार किया गया है. ASP आयुष नोपानी खुद मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अभी तक इस घटना का मामला दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस ने दो संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया है.
पुलिस का कहना है कि ये हत्या बदले की भावना से की गई है. दरअसल, दो दिन पहले एक युवक को मार दिया गया था, उसके परिजनों ने बुधवार को जालना में दिनदहाड़े आरोपी की बेरहमी से हत्या कर दी. रेलवे ट्रैक के पास हुई इस घटना का कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. मृतक की पहचान 28 वर्षीय शेख खुसरो के रूप में हुई है. शेख खुसरो ने सोमवार की रात 25 वर्षीय समीर शाह की चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी. समीर की हत्या के बाद से पुलिस खुसरो की तलाश कर रही थी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के भजनपुरा में बिजनेसमैन की चाकू से गोदकर हत्या, जमानत पर छूटकर आया था मृतक
बुधवार को खुसरो रेलवे ट्रैक के पास घूम रहा था, यह खबर मिली तो समीर का भाई कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुंचा और खुसरो को पकड़ लिया. खुसरो भागने लगा तो समीर के परिजनों ने उसका पीछा किया और उस पर कई बार धारदार हथियार से हमला किया. उसके चेहरे पर पत्थर से वार कर दिया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें 12 संदिग्ध दिखाई दे रहे हैं. पुलिस ने संदिग्धों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
पुलिस का कहना है कि समीर और खुसरो पड़ोसी थे. खुसरो इस बात से नाराज था कि समीर ने उसके खिलाफ छोटे-मोटे झगड़ों को लेकर केस दर्ज करा दिया था. नवंबर 2020 में खुसरो ने अपने भाई शेख साजिद की हत्या कर दी थी. वह कुछ महीने जेल में बिताने के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया था. पुलिस को संदेह है कि हाल ही में की गई हत्या खुसरो द्वारा कुछ दिन पहले की गई हत्या का बदला लेने के लिए हुई है.