मुंबई के ओशिवारा में एक असिस्टेंट फिल्म डायरेक्टर के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. ठगों ने KYC (नो योर कस्टमर) अपडेट करने के नाम पर उसके बैंक खाते से 3.39 लाख रुपये उड़ा लिए. पीड़ित चेतन देसाई ने इस संबंध में ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि चेतन देसाई को पिछले सप्ताह एक अनजान नंबर से एक मैसेज मिला, जिसमें बताया गया था कि उनके बैंक खाते को बंद कर दिया गया है. जब उन्होंने उस नंबर पर कॉल किया तो फोन उठाने वाले व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और कहा कि उनका खाता अधूरी KYC जानकारी के कारण बंद किया गया है. इसके बाद आरोपी ने चेतन को एक लिंक भेजा और उसमें KYC डिटेल्स भरने के लिए कहा.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक चेतन ने लिंक खोलते ही उसमें अपना बैंक खाता नंबर, पैन कार्ड नंबर और आधार नंबर जैसी गोपनीय जानकारी भर दी. इसके कुछ ही समय बाद उनके मोबाइल पर लगातार मैसेज आने लगे जिनमें उनके खाते से बड़ी राशि निकाले जाने की जानकारी थी. देखते ही देखते उनके खाते से कुल 3.39 लाख रुपये निकाल लिए गए.
घटना के तुरंत बाद चेतन देसाई ने ओशिवारा पुलिस स्टेशन पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि ठगों ने रकम किस बैंक खाते में ट्रांसफर की है और उस खाते का मालिक कौन है.
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी अनजान लिंक या कॉल पर अपनी बैंक संबंधित जानकारी न साझा करें और संदिग्ध मैसेज या कॉल मिलने पर तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन 1930 पर संपर्क करें. ओशिवारा पुलिस इस मामले में तकनीकी मदद से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.