महाराष्ट्र के नासिक जिले में एक युवक ने शेयर बाजार में 16 लाख रुपये गंवाने के बाद खुद को आग लगाकर जान दे दी. यह घटना बुधवार को सतपुर के पास स्थित पिंपलगांव बहुला गांव में हुई. पुलिस ने गुरुवार को इस मामले की जानकारी दी.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि 28 साल के राजेंद्र कोल्हे जो कि चांदवड़ तालुका का रहने वाला था उसने महाशिवरात्रि के अवसर पर एक मंदिर में दर्शन करने के बाद खुद को आग लगा ली, इस घटना में वह 90 प्रतिशत तक जल गया, जिससे उसकी मौत हो गई.
शेयर बाजार में हुआ था भारी नुकसान
पुलिस जांच में सामने आया कि राजेंद्र कोल्हे ने शेयर बाजार में 16 लाख रुपये का नुकसान उठाया था, हालांकि, उसके दोस्तों ने उसकी आर्थिक मदद करते हुए यह रकम चुका दी थी, लेकिन फिर भी वह मानसिक रूप से परेशान था और खुद को अपने माता-पिता के सामने असफल महसूस कर रहा था.
सतपुर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच जारी है. पुलिस ने लोगों को शेयर बाजार में निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से सलाह लेने की अपील की है.