महाराष्ट्र के ठाणे जिले में जमीनी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपने ही चचेरे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी. पहले आरोपी ने गोली मारी और फिर उसे चाकू से गोद दिया. पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना बुधवार रात करीब 11:30 बजे की है जब रामसागर दुबे ने अपने चचेरे भाई रंजीत दुबे पर हमला कर दिया. उसने पहले रंजीत को गोली मारी और फिर चाकू से वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
यूपी की जमीन को लेकर था विवाद
कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी के अनुसार, हत्या का कारण उत्तर प्रदेश के जौनपुर में जमीन को लेकर चला आ रहा विवाद था. बताया जा रहा है कि दोनों चचेरे भाइयों का आपराधिक रिकॉर्ड भी रहा है और वो उत्तर प्रदेश में पहले जेल भी जा चुके हैं. मृतक रंजीत दुबे पर एक मामले में मकोका के तहत भी आरोप दर्ज थे.
आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घटना के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी रामसागर दुबे को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस इंस्पेक्टर सबाजी नाइक ने बताया कि रामसागर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और आर्म्स एक्ट के तहत हत्या और अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है. इस हत्या ने इलाके में सनसनी फैला दी है.