scorecardresearch
 

ऑनलाइन मंगाया वॉश बेसिन, पार्सल में आया टाइल का टुकड़ा, Video

जब ऑर्डर आया तो वह काफी छोटा था. उन्होंने जब डिलीवरी बॉय से कहा कि उन्होंने कुछ और मंगाया था, लेकिन यह पार्सल बहुत ही छोटा है. इस पर उसने कहा कि यही पार्सल आया हुआ है. जुबैर समझ गए कि दाल में कुछ काला है. उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के सामने ही पार्सल ओपन किया. देखा तो उसमें टाइल्स का 100 ग्राम वजन का टुकड़ा निकला.

Advertisement
X
ऑनलाइन मंगाया वॉश बेसिन, पार्सल में निकला टाइल का टुकड़ा (Screengrab).
ऑनलाइन मंगाया वॉश बेसिन, पार्सल में निकला टाइल का टुकड़ा (Screengrab).

महाराष्ट्र के बुलढाणा में ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से एक दुकानदार ने ने टेबल टॉप वाश बेसिन ऑर्डर किया. जब पार्सल आया तो वह हैरान रह गया. पार्सल में वॉश बेसिन की जगह टाइल्स का एक टुकड़ा निकला. परेशान दुकानदार ने अब ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. 

Advertisement

दरअसल, बुलढाना के ऑप्टिकल (चश्मे) की दुकान चलाने वाले दुकानदार जुबैर अंसारी ने कुछ दिनों पहले ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी Amazon से टेबल टॉप वॉश बेसिन ऑर्डर किया था. इसके लिए जुबैर ने 2100 रुपए का भुगतान किया था. सोमवार शाम जुबैर का मंगाया हुआ पार्सल आया. ऑनलाइन ऑर्डर करते वक्त कंपनी की साइट पर बेसिन का वजन 7 किलो दर्शाया गया था.

दुकानदार ने अमेजन से ऑर्डर किया था वॉश बेसिन (Screengrab).
दुकानदार ने अमेजन से ऑर्डर किया था वॉश बेसिन (Screengrab).

मगर, जब ऑर्डर आया तो वह काफी छोटा था. उन्होंने जब डिलीवरी बॉय से कहा कि उन्होंने कुछ और मंगाया था, लेकिन यह पार्सल बहुत ही छोटा है. इस पर उसने कहा कि यही पार्सल आया हुआ है. जुबैर समझ गए कि दाल में कुछ काला है. उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के सामने ही पार्सल ओपन किया. देखा तो उसमें टाइल्स का 100 ग्राम वजन का टुकड़ा निकला.

Advertisement

देखें वीडियो...

जुबैन ने इस मामले की शिकायत बुलढाना पुलिस थान में की है. उन्होंने Amazon कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. पुलिस थाना प्रभारी प्रल्हाद काटकर का कहना है कि दुकानदार ने गलत पार्सल आने पर अमेजन कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कराया है. हमने मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement