scorecardresearch
 

पत्नी के सामने चाकू मारकर हत्या, 17 साल बाद पश्चिम बंगाल से आरोपी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस ने 17 साल पुराने हत्या के मामले में राजीब कालू हाजी शेख को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. शेख ने 2007 में पैसों के विवाद में अपने बिजनेस पार्टनर नीलांचल पानीग्रही की पत्नी के सामने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. पुलिस का कहना है कि आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई लाया गया है और उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Advertisement
X
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).

मुंबई पुलिस ने 17 साल पुराने हत्या के मामले में फरार आरोपी राजीब कालू हाजी शेख (47) को पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार कर लिया है. शेख पर 2007 में अपने बिजनेस पार्टनर नीलांचल पानीग्रही की हत्या का आरोप है. यह गिरफ्तारी कफ परेड पुलिस स्टेशन की डिटेक्शन टीम के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, आरोपी राजीब कालू हाजी शेख ने पैसों के विवाद में अपने साथी और ओडिशा निवासी नीलांचल पाणिग्रही की गणेश मूर्ति नगर स्थित उसके घर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद से वह वर्ष 2007 से फरार था. वर्ष 2007, 2008 और 2020 में उसे पकड़ने के पुलिस दलों द्वारा किए गए असफल प्रयासों के बाद जांच दल को चौथी बार सफलता मिली है.

ये भी पढ़ें- जेल में मुलाकात के बाद पार्टनरशिप में लूटपाट..., एक्ट्रेस का फोन छीनने वाले बदमाश गिरफ्तार

मुर्शिदाबाद निवासी शेख पाणिग्रही का मित्र था और पेंटिंग ठेका कार्य के व्यवसाय में साझेदार था. अक्टूबर 2007 में जब यह घटना हुई, तब आरोपी और पीड़िता ने पाणिग्रही के घर पर शराब पी रही थी. इस दौरान उसकी पत्नी घर पर खाना बना रही थी. उस समय पैसों के विवाद के चलते शेख ने पाणिग्रही के पेट में चाकू घोंप दिया, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा.

Advertisement

उसकी पत्नी उसे आनन-फानन में सेंट जॉर्ज अस्पताल ले गई. लेकिन, अगले दिन 16 अक्टूबर को उसकी मौत हो गई. शेख पर आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया था. हत्या का हथियार (रसोई का चाकू) पुलिस ने उसी समय बरामद कर लिया था. 

मामले में पुलिस ने कही ये बात

जांच अधिकारी ने कहा, आरोपी जिस इलाके से आता है, वह बांग्लादेश की सीमा के करीब है. इसलिए वह गिरफ्तारी से बचने के लिए गायब हो जाता था. ऐसा कई बार हुआ है जब पुलिस टीम उसे गिरफ्तार करने गई थी. हाल ही में गिरफ्तारी के दौरान हमारी टीम को गुस्साए स्थानीय लोगों और ग्रामीणों ने घेर लिया था. स्थिति जोखिम भरी थी, लेकिन स्थानीय पुलिस की मदद से हम आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर मुंबई ले आए. शेख को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement