महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यक्रम में हंगामा हुआ है. अहमदनगर में सौर ऊर्जा प्लांट का भूमि पूजन करने पहुंचे सीएम का सुरक्षा घेरा तोड़कर एक शख्स घुस गया. पुलिस ने सीएम के ओर दौड़े इस शख्स को हिरासत में ले लिया है.
यहां रालेगण सिद्धि में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जिस सौर ऊर्जा प्लांट के भूमि पूजन समारोह के दौरान एक युवक विरोध करने के लिए मंच की ओर दौड़कर जा रहा था, इसी वक़्त सुरक्षाकर्मियों ने इस युवक को दबोच लिया और हिरासत में लेकर पुलिस के हवाले कर दिया.
बताया जा रहा है कि युवक ने नौकरी के लिए पांच बार मुंबई जाकर मंत्रालय में अर्जी दी थी बावजूद इसके मुख्यमंत्री से युवक की मुलाकात नहीं हो पाई. इसी वजह से प्रशांत कानडे नाम के इस मूकबधिर युवक नाम ने मुख् मंत्री से मिलने के लिये रालेगण सिद्धि समारोह के दौरान मंच की ओर दौड़कर जाने की कोशिश की. यह युवक अहमदनगर जिले के मेहेकरी गांव का रहने वाला है.
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री देवेंद्र फडणवीस हेलिकॉप्टर से रालेगण सिद्धि पहुंचे और समाजसेवी अन्ना हजारे के पांव छूकर आशीर्वाद लिया. यहां सीएम ने दो मेगावॉट के सौर ऊर्जा प्लांट का भूमि पूजन किया, इससे इलाके में बिजली की आपूर्ति की जाएगी.
समाजसेवी अन्ना हजारे ने की राज्य बीजेपी सरकार के इस पहल की तारीफ की है. अन्ना ने के कहा बीजेपी सरकार हर तीन-चार गांव के लिये सोलर बिजली उत्पादन केंद्र शुरु करने जा रही है और ऐसे छोटे सोलर ऊर्जा बिजली केंद्र आज के जीवन की जरूरत हैं.