उद्धव गुट के नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार हो गया है. आज सुबह संजय राउत को जान से मारने की धमकी मिली थी. इस धमकी के बाद संजय राउत ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई.
मुंबई के जोन 7 के डीसीपी पुरुषोत्तम कराड़ के मुताबिक जिस शख्स ने संजय राउत को जान से मारने की धमकी दी थी, उसकी उम्र मात्र 23 वर्ष है. पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को पुणे से अटेस्ट किया है. इसका नाम राहुल तालेकर बताया जा रहा है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसे वेबसाइट से राउत का नंबर मिला.
नशे की हालत में संजय राउत को दी धमकी
पूछताछ में उसने बताया कि उसने नशे की हालत में संजय राउत को मैसेज किया था. जानकारी के मुताबिक वो शख्स पढ़ा-लिखा है और उसने BA करा हुआ है. निवासी पुणे में अकेला रहता है. उसके माता-पिता जालना में रहते हैं और एक होटल के मालिक हैं. आरोपी शख्स ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया है कि उसने नशे में रहते हुए ऐसा किया.
कोई पॉलिटिकल या क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं
आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 506 (2), 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस शख्स का कोई राजनीतिक संबद्धता या आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. यह इसका पहला पुलिस केस है. इसके खिलाफ इससे पहले कोई भी पुलिस मामला दर्ज नहीं था. पुलिस अभी भी उससे पूछताछ कर रही है.
क्या है मामला?
दरअसल संजय राउत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने राउत को मैसेज कर कहा कि तेरा भी मूसेवाला कर दूंगा. मैसेज में राउत को हिंदू विरोधी कहते हुए गालियां भी दी गई हैं.
लॉरेन्स के नाम पर मिली धमकी
लॉरेंस बिश्नोई के नाम से मिली इस धमकी में कहा गया है, 'तू दिल्ली में मिला तो तुझे AK47 से उड़ा दूंगा, मूसेवाला हो जाएगा..लॉरेंस की तरफ से मैसेज है.. सलमान और तू फिक्स.. तैयारी करके रखना..' इस धमकी के बाद राउत ने पुलिस को पत्र लिखकर जानकारी दी. पिछले साल दिसंबर में भी राउत को जान से मारने की धमकी दी गई थी. तब उन्होंने दावा किया था कि यह धमकी कन्नड़ रक्षण वेदिका नाम के संगठन की तरफ से आई थी.
सलमान को भी मिली थी धमकी
कुछ दिन पहले ही लॉरेंस गैंग की तरफ से बॉलीवुड स्टार सलमान खान फिर से धमकी मिली थी. जिसके बाद केस दर्ज होने के बाद मुंबई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से पहले भी सलमान को धमकी मिलने और उनपर हमले की प्लानिंग की थी. वहीं पिछले हफ्ते गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के नाम पर लखनऊ की मशहूर ज्वेलरी शॉप खुन खुन जी ज्वैलर्स के मालिक उत्कर्ष अग्रवाल से रंगदारी मांगी गई थी. उनके नंबर पर व्हाट्सएप कॉल आया था और फोन करने वाले ने 30 लाख रुपये की मांग की थी.