scorecardresearch
 

Latur Murder: अस्पताल संचालक पर हत्या का आरोप, लापता युवक के पिता ने जांच की मांग की

महाराष्ट्र के लातूर में एक शख्स ने अस्पताल के संचालक पर वहीं काम करने वाले अपने बेटे की हत्या का आरोप लगाया है. शिकायतकर्ता पोपट दराडे ने एसपी और महाराष्ट्र गृह विभाग को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि उनका बेटा प्रशांत (27) अंबाजोगाई स्थित आइकॉन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कार्यरत था और 5 अक्टूबर 2023 से लापता है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

महाराष्ट्र के लातूर में एक शख्स ने अपने 27 साल के बेटे की गुमशुदगी को लेकर पुलिस से जांच की मांग की है. पिता के मुताबिक उनका बेटा एक ऐसे अस्पताल में काम करता था, जिसके मालिक को एक सुरक्षाकर्मी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement

पिता ने अस्पताल संचालक पर लगाए गंभीर आरोप

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायतकर्ता पोपट दराडे ने एसपी और महाराष्ट्र गृह विभाग को दी गई अपनी शिकायत में कहा कि उनका बेटा प्रशांत (27) अंबाजोगाई स्थित आइकॉन सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में कार्यरत था और 5 अक्टूबर 2023 से लापता है.

गौरतलब है कि यह वही अस्पताल है, जहां एक सुरक्षाकर्मी बालू डोंगरे की 12 दिसंबर 2023 को मौत हो गई थी. इस मामले में अस्पताल के संचालक डॉ. प्रमोद घुगे और उनके एक रिश्तेदार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.

दराडे ने अपनी शिकायत में आशंका जताई है कि उनके बेटे की हत्या कर दी गई हो सकती है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डॉ. घुगे ने उनके बेटे पर अस्पताल से 30 लाख रुपये चोरी करने और फरार होने का आरोप लगाया था.

Advertisement

सीबीआई जांच की मांग

शिकायतकर्ता ने यह भी दावा किया कि जब उन्होंने अपने बेटे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने की कोशिश की, तो शिवाजी नगर पुलिस ने इसमें कोई मदद नहीं की. उन्होंने मांग की है कि उनके बेटे के मामले की जांच को अपराध जांच विभाग (CID) या CBI को सौंपा जाए.

इस मामले में लातूर के एसपी सोमय मुंडे ने कहा कि वह शिकायत की समीक्षा करेंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे. हालांकि, शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक दिलीप सागर ने कहा कि उन्हें इस शिकायत की कोई जानकारी नहीं है.


 

Live TV

Advertisement
Advertisement