scorecardresearch
 

मुंबई के मानखुर्द में भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

मुंबई के मानखुर्द में शुक्रवार दोपहर भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है.

Advertisement
X
मुंबई के मानखुर्द में लगी आग
मुंबई के मानखुर्द में लगी आग
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आग पर काबू पा लिया गया है
  • एक फायर ऑफिसर इंजर्ड

मुंबई के मानखुर्द में शुक्रवार को दोपहर के वक्त भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 9.15 बजे आग पर पूरी तरह से काबू पाया गया.

Advertisement

फिलहाल आग लगने का कारण अभी तक सामने नहीं आया है. आग इतनी भयंकर थी कि 10 से 15 फीट तक धुएं के गुबार देखे गए. बताया जा रहा है कि दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर कबाड़ के एक गोदाम में आग लगी जहां प्लास्टिक, टीन और लकड़ी का सामान रखा था. 

इस घटना में एक फायर ऑफिसर के घायल होने की सूचना है, जिनका नाम हरीश नाडकर है. घायल ऑफिसर को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मानखुर्द क्षेत्र मुंबई का एक उपनगरीय इलाका है.

बता दें कि इससे पहले पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में आग लगी थी जिसमें कुछ लोगों की जानें भी चली गई थीं. हालांकि, राहत की बात ये थी कि आग कोरोना वायरस टीका निर्माण इकाई से दूर लगी थी. 

Live TV

 

Advertisement
Advertisement