scorecardresearch
 

मनोहर जोशी ने दी नसीहत, कहा- 'एक साथ आएं राज और उद्धव ठाकरे'

शिव सेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को एक हो जाने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा, 'उद्धव और राज एक ही मकसद के लिए लड़ रहे हैं इसलिए उन्हें साथ आ जाना चाहिए. अगर वह दोनों एक हो जाएं तो ना केवल कांग्रेस को हराएंगे बल्कि उसे धूल चटा देंगे.'

Advertisement
X
मनोहर जोशी
मनोहर जोशी

शिव सेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे को एक हो जाने की नसीहत दी है. उन्होंने कहा, 'उद्धव और राज एक ही मकसद के लिए लड़ रहे हैं इसलिए उन्हें साथ आ जाना चाहिए. अगर वह दोनों एक हो जाएं तो ना केवल कांग्रेस को हराएंगे बल्कि उसे धूल चटा देंगे.'

Advertisement

मुंबई एक समारोह में लोकसभा के पूर्व स्पीकर ने कहा, 'मैंने दोनों के सामने ये मुद्दा उठाया था कि अगर उनका मकसद एक है तो फिर एक साथ क्यों नहीं आ जाते. मेरी सलाह पर वह दोनों खामोश रहे. लेकिन मुझे उम्मीद है कि वो दोनों एक साथ आएंगे.'

उन्होंने कहा कि अगर वह दोनों एक साथ आते हैं तो बड़ी ताकत बन जाएंगे.

'... बाला साहब ने सरकार गिरा दी होती'
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की परोक्ष रूप से आलोचना करते हुए जोशी ने कहा कि दिवंगत बाल ठाकरे अपने पिता के स्मारक के मुद्दे पर इतना बर्दाश्त नहीं करते.

जोशी ने कहा, ‘अगर बाला साहब जिंदा होते और अगर सरकार ने उनके पिता के स्मारक के निर्माण में विलंब किया होता तो वह सरकार गिरा देते.’ शिवसेना के दिवंगत सुप्रीमो का स्मारक यहां के शिवाजी पार्क में बनना है लेकिन उनके निधन के करीब एक वर्ष गुजर जाने के बावजूद यह नहीं बना है.

Advertisement

पूर्व मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वह उद्धव की आलोचना नहीं कर रहे हैं बल्कि केवल उनके और उनके पिता के काम करने के तरीके का अंतर बता रहे हैं.

Advertisement
Advertisement