scorecardresearch
 

मराठा आरक्षण के लिए 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठेंगे मनोज जरांगे, सरकार को दिया ये अल्टीमेटम

जरांगे ने कहा कि मराठा आरक्षण लागू करने के लिए सरकार की एक महीने की समय सीमा आज खत्म हो गई है. आज मैं सरकार से कहता हूं कि मराठा समुदाय की 9 मांगें पूरी की जानी चाहिए. यह सिर्फ पहले चरण का अंत है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर सरकार 13 जुलाई की रात तक आरक्षण देने में असफल रहती है, तो 20 जुलाई को आंदोलन फिर से शुरू होगा.

Advertisement
X
मनोज जरांगे ने 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया है
मनोज जरांगे ने 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन धरने का ऐलान किया है

मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने घोषणा की कि अगर सरकार 13 जुलाई की आधी रात तक मराठों को आरक्षण नहीं देती है तो वह 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करेंगे. मनोज जरांगे ने मराठों से आंदोलन के अगले फेज के लिए मुंबई में एकत्र होने का आग्रह किया है, जिसका कार्यक्रम 20 जुलाई को घोषित किया जाएगा.

Advertisement

छत्रपति संभाजीनगर में एक रैली में मनोज जरांगे ने कहा कि अगर 13 जुलाई की आधी रात तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो 20 जुलाई को जालना के अंतरवाली सरती गांव में मराठा आरक्षण के लिए विरोध प्रदर्शन फिर से शुरू करेंगे.

पीटीआई के मुताबिक जरांगे ने कहा कि मराठा आरक्षण लागू करने के लिए सरकार की एक महीने की समय सीमा आज खत्म हो गई है. आज मैं सरकार से कहता हूं कि मराठा समुदाय की 9 मांगें पूरी की जानी चाहिए. यह सिर्फ पहले चरण का अंत है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अगर सरकार 13 जुलाई की रात तक आरक्षण देने में असफल रहती है, तो 20 जुलाई को आंदोलन फिर से शुरू होगा और वे मुंबई में भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे.

Advertisement

जरांगे सभी कुनबी (कृषक) और उनके "ऋषि सोयरे" (रक्त संबंधियों) को मराठा के रूप में मान्यता देने के लिए ओबीसी प्रमाण पत्र की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे हैं. फरवरी में महाराष्ट्र विधानसभा ने विरोध प्रदर्शनों के बीच शिक्षा और सरकारी नौकरियों में मराठा समुदाय के लिए 10 फीसदी रिजर्वेशन वाला विधेयक पारित किया था.

मराठा आरक्षण के कार्यकर्ता ने कहा कि हम मुंबई नहीं आना चाहते और न ही उनके 288 उम्मीदवारों को हराना चाहते हैं. यह सरकार के लिए आखिरी मौका है. जरांगे ने कहा कि मैं चाहता हूं कि महाराष्ट्र की सत्ता गरीब मराठा समुदाय के हाथों में रहे. जरांगे ने घोषणा की कि वे अगले शनिवार को अगले स्टेप्स का खुलासा करेंगे, उन्होंने चेतावनी दी कि अगर मराठवाड़ा से मराठा बाहर आते हैं, तो मुंबई के निवासियों को शहर छोड़ना पड़ सकता है.

मनोज जरांगे ने कहा कि अगर मराठों को आरक्षण नहीं दिया जाता है और मराठा समुदाय के लोग मुंबई चले जाते हैं, तो उन्हें एडजस्ट करने के लिए 300 किलोमीटर का क्षेत्र चाहिए होगा. उन्होंने कहा कि जिस दिन मैं अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करूंगा, उस दिन मैं चुनाव लड़ने या 288 उम्मीदवारों को हराने और मुंबई जाने की तारीख की घोषणा करूंगा. जरांगे ने दावा किया कि 12 जुलाई को मराठा विधायकों के समर्थन से 11 एमएलसी विधान परिषद चुनाव जीते हैं.

Advertisement

मनोज जरांगे ने कहा कि अगर नव-निर्वाचित एमएलसी मराठों को परेशान करते हैं, तो हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने मराठा वोटों से लाभान्वित होने वाले ओबीसी नेताओं को चेतावनी दी कि वे मराठा समुदाय को नाराज न करें. जरांगे ने ओबीसी नेता और राज्य मंत्री छगन भुजबल पर निशाना साधते हुए संकेत दिया कि आरक्षण की लड़ाई में अब मुस्लिम, राजपूत, लिंगायत और धनगर समुदाय भी शामिल हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement