scorecardresearch
 

पूजा खेडकर की मां का पंकजा मुंडे से सामने आया कनेक्शन, BJP नेता के संस्थान को दिए थे 12 लाख दान

दिलीप खेडकर ने मोहतादेवी को प्रसाद चढाया था ताकि भाजपा नेता पंकजा मुंडे को लोकसभा या राज्यसभा नामांकन मिल सके. दिलीप खेडकर ने कहा था कि अगर उन्हें नामांकन मिलता है तो वह देवी को डेढ़ किलो वजनी चांदी का मुकुट चढ़ाएंगे. उन्होंने यह वचन पूरा किया.

Advertisement
X
मनोरमा खेडकर और पंकजा मुंडे
मनोरमा खेडकर और पंकजा मुंडे

महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS पूजा खेडकर की मां और उनके पिता दिलीप खेडकर का संबंध पंकजा मुंडे से निकला है. वे महाराष्ट्र विधानसभा में परली से विधायक रही हैं. मनोरमा खेडकर ने पिछले साल 3 अक्टूबर को गोपीनाथ मुंडे प्रतिष्ठान को 12 लाख 12 हजार 12 रुपये का दान दिया था. दिलीप खेडकर के बीजेपी नेता पंकजा मुंडे से पारिवारिक संबंध हैं. दिलीप खेडकर के भाई माणिक खेडकर पांच साल तक बीजेपी के तालुका अध्यक्ष रहे हैं. 

Advertisement

दिलीप खेडकर ने मोहतादेवी को प्रसाद चढाया था ताकि भाजपा नेता पंकजा मुंडे को लोकसभा या राज्यसभा नामांकन मिल सके. दिलीप खेडकर ने कहा था कि अगर उन्हें नामांकन मिलता है तो वह देवी को डेढ़ किलो वजनी चांदी का मुकुट चढ़ाएंगे. उन्होंने यह वचन पूर्ण किया.

पूजा खेडकर की मां मनोरमा खेडकर की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. पुलिस ने मनोरमा के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 143, 144, 147, 148 और 149 के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत FIR दर्ज की है. दरअसल IAS पूजा की मां मनोरमा का एक वीडियो वायरल हो रहा था जिसमें वो पिस्तौल लहराती दिख रही हैं.

दिया चेक

गौरतलब है कि पूजा की मां का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह बंदूक लेकर कुछ लोगों को धमकाते नजर आ रही हैं. यह वीडियो 2023 का है, जिसमें मनोरमा खेडकर हाथ में बंदूक लिए कुछ लोगों को धमका रही हैं. दरअसल ये मामला किसानों की जमीनों पर कब्जा करने की कोशिश से जुड़ा हुआ है. आरोप है कि वह जमीन पर कब्जे को लेकर किसान को धमका रही हैं.

Advertisement

मीडिया को दी थी धमकी
इसके अलावा मनोरमा खेडकर का मीडिया को धमकाते वीडियो भी वीडियो वायरल हुआ था. उन्होंने घर के बाहर खड़े होकर वीडियो बनाने वाले मीडियाकर्मियों पर हमला कर दिया था. पूजा खेडकर की मां ने कहा था कि अगर मेरी बेटी ने सुसाइड कर लिया तो मैं आप सबको अंदर डाल दूंगी. उन्होंने मीडियाकर्मियों को धमकी भी दी थी और कैमरे पर हाथ भी मारा था.

पुणे से वाशिम जिले में हो चुका है ट्रांसफर
IAS पूजा खेडकर का पुणे से वाशिम जिले में ट्रांसफर कर दिया गया है. महाराष्ट्र सरकार ने सत्ता के दुरुपयोग की शिकायतों के कारण खेडकर का ट्रांसफर किया है. पुणे कलेक्टर डॉ. सुहास दिवासे ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर पूजा खेडकर की शिकायत की थी. अब उन्हें वाशिम जिले की एडिशनल असिस्टेंट कलेक्टर के रूप में नियुक्ति मिली है.

Live TV

Advertisement
Advertisement