महाराष्ट्र में मराठा कोटे की मांग को लेकर चल रहा प्रदर्शन उग्र रूप लेता जा रहा है. इस बीच छत्रपति संभाजीनगर जिले में मोबाइल और ब्रॉडबैंड इंटरनेट सुविधा को अगले 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है. छत्रपति संभाजीनगर जिले के ज्यादातर हिस्सों में ये इंटरनेट बंदी लागू रहेगी. प्रशासन ने बताया है कि मराठा कोटे को जो प्रदर्शन हो रहा है, उस बीच फैलने वाली अफवाहों को रोकने के लिए ऐसा किया गया है.
इंटरनेट बंदी का ये आदेश बुधवार शाम छह बजे से लेकर शुक्रवार (3 नवंबर) को शाम छह बजे तक लागू रहेगा. इसके आदेश अतिरिक्त मुख्य गृह सचिव सुजाता सौनिक ने दिए हैं.
छत्रपति संभाजीनगर में किन जगहों पर इंटरनेट बंद रहेगा?
आदेश के मुताबिक, गंगापुर, वैजापुर, खुलताबाद, फुलंबरी, सिल्लोड, कन्नड़, पैठण, सोएगांव तालुका में इंटरनेट पर पाबंदी रहेगी. वहीं छत्रपति संभाजीनगर शहर में इंटरनेट को बंद नहीं रखा गया है.
बताया गया है कि मोबाइल इंटरनेट के साथ-साथ डोंगल, ब्रॉडबैंड, वायरलाइन इंटरनेट, फाइबर इंटरनेट आदि पर 48 घंटे के लिए पाबंदी रहेगी.
भूख हड़ताल पर बैठे मनोज जरांगे
बता दें कि महाराष्ट्र में सामाजिक कार्यकर्ता मनोज जरांगे मराठाओं के लिए आरक्षण की मांग को लेकर दूसरी बार भूख हड़ताल पर बैठे हैं. इसके बाद उनके समर्थन में बीते तीन दिनों में महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों में हिंसा भड़क गई थी.
कुछ विधायक जिन्होंने मनोज जरांगे के खिलाफ टिप्पणी की थी, उनके आवास को भीड़ द्वारा फूंक दिया गया था. इतना ही नहीं मराठा आरक्षण के समर्थन में हिंगोली से सांसद हेमंत पाटिल और नासिक से सांसद हेमंत गोडसे ने इस्तीफा तक दे दिया है.