scorecardresearch
 

'मराठा आरक्षण की मांग को लेकर युवक ने लगा ली फांसी', महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण का दावा

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि मराठा आरक्षण की मांग को लेकर बांद्रा इलाके में एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्हों सरकार से मांग की है कि जल्द से जल्द मराठा आरक्षण को लेकर सरकार उठाए गए कदमों की लिस्ट जारी करे.

Advertisement
X
अशोक चव्हाण (फाइल फोटो)
अशोक चव्हाण (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण ने राज्य सरकार से मराठा आरक्षण की मांग के संबंध में पिछले महीने उठाए गए कदमों की सूची मांगी है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि दिन में नांदेड़ जिले में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. रविवार सुबह नांदेड़ जिले में शुभम पवार नाम के व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. उनके परिवार के सदस्य इस घटना के बाद काफी उत्तेजित हो गए और उन्होंने मदद मांगी.

Advertisement

चव्हाण ने कहा कि वह राज्य सरकार से अपनी निर्णय लेने की प्रक्रिया में तेजी लाने और मराठा समुदाय के लिए समाधान विकसित करने का अनुरोध करते हैं. उन्होंने कहा कि मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जारांगे की रैलियों में शामिल होने वाले लोगों की संख्या दस लाख से अधिक है. उन्होंने कहा कि राज्य ने मराठा समुदाय को आरक्षण जारी करने के संबंध में पिछले कुछ हफ्तों में उठाए गए कदमों का खुलासा नहीं किया है. जारांगे ने मराठों को आरक्षण देने के लिए राज्य सरकार को 40 दिन का अल्टीमेटम दिया था, जो कल यानी 24 अक्टूबर को खत्म हो रहा है.

उन्होंने आंदोलन का दायरा बढ़ाने और ओबीसी श्रेणी के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षा में मराठों के लिए आरक्षण की मांग को लेकर 25 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन अनशन शुरू करने की धमकी दी है. बता दें कि राज्य सरकार ने मराठा समुदाय के लिए कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं को सूचीबद्ध करते हुए प्रमुख समाचार पत्रों में एक विज्ञापन जारी किया है. इसमें ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) कोटा के तहत नौकरियों और छात्र प्रवेश में मराठा समुदाय को दिए जाने वाले लाभों का भी उल्लेख किया गया है.

Advertisement

बता दें कि 19 अक्टूबर को मराठा आरक्षण कार्यकर्ता सुनील कावले का शव मुंबई के बांद्रा इलाके में एक फ्लाईओवर के किनारे लैंप पोस्ट से लटका हुआ पाया गया था. उन्होंने समुदाय के लिए आरक्षण की मांग करते हुए एक सुसाइड नोट छोड़ा था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा है कि उनकी सरकार मराठा समुदाय को नौकरियों और शिक्षा में आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे आत्महत्या जैसा कदम न उठाएं.

Live TV

Advertisement
Advertisement