scorecardresearch
 

ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, फेसबुक पर लिखा था मराठा आरक्षण की बात

जयसिंह ने लिखा था, 'मराठा आरक्षण एक जान लेगा.' उसके कई दोस्तों ने उससे ऐसा नहीं करने का अनुरोध किया लेकिन उसने किसी की भी नहीं सुनी.

Advertisement
X
पूरे राज्य में उठ रही मराठा आरक्षण की मांग
पूरे राज्य में उठ रही मराठा आरक्षण की मांग

Advertisement

महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण की मांग हिंसक होती जा रही है. राज्य के अलग-अलग इलाकों से हंगामे और तोड़फोड़ की खबरें आ रही हैं. इस बीच औरंगाबाद में एक युवक ने आत्महत्या कर ली है.

मराठा आरक्षण की मांग को लेकर औरंगाबाद में 35 साल के एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन के सामने छलांग लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली.

मुकुंदवाड़ी थाने के वरिष्ठ निरीक्षक नाथा जाधव ने न्यूज एजेंसी को बताया कि कि प्रमोद जयसिंह होरे ने फेसबुक और व्हाट्सऐप पर लिखा था कि वह आरक्षण की मांग के समर्थन में अपनी जान दे देगा. उसने कल (रविवार) रात यहां मुकुंदवाड़ी क्षेत्र में चलती ट्रेन के सामने कथित रूप से छलांग लगा दी.

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, जयसिंह ने फेसबुक पर लिखा था, 'आज एक मराठा छोड़कर जा रहा है.......लेकिन मराठा आरक्षण के लिए कुछ कीजिए.'

Advertisement

महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी में जुटे जयसिंह ने एक अन्य संदेश में लिखा था, 'मराठा आरक्षण एक जान लेगा.' उसके कई दोस्तों ने उससे ऐसा नहीं करने का अनुरोध किया लेकिन उसने किसी की भी नहीं सुनी.

जयसिंह का शव सोमवार सुबह रेल पटरी पर मिला. उसकी खुदकुशी की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग उसके घर के बाहर इकट्ठा हो गए. उसके परिजन ने कहा कि वे तब तक अर्थी नहीं उठाएंगे जब तक राज्य सरकार आरक्षण के मुद्दे पर अंतिम निर्णय नहीं ले लेती. महाराष्ट्र में मराठा समुदाय आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहा है.

जाधव के मुताबिक, जयसिंह मुकुंदवाड़ी में एक दुकान चलाता था और उसकी पत्नी ग्रामसेविका था. इस बीच, आरक्षण समर्थक कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों पर दबाव बनाने के लिए जालना रोड जाम कर दिया.

Advertisement
Advertisement