महाराष्ट्र के पुणे में केटर्स और शादी में आए महमानों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि यह झगड़ा गुलाब जामुन घर ले जाने को लेकर हुआ. यह घटना शेवालेवाडी स्थित राजयोग मंगल कार्यालय में 23 अप्रैल को हुई थी. मैनेजर दिपांशु गुप्ता ने हडपसर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस ने बताया कि रविवार को लोखंडे और कांबले परिवार का विवाह समारोह था. हॉल संजय लोखंडे ने बुक किया था. दोपहर डेढ़ बजे शादी समारोह का आयोजन शुरू हुआ था. मेहमान को खाना परोसा गया. इसके बाद धीरे-धीरे खाना खाकर कई रिश्तेदार अपने घरों को वापस लौट चुके थे.
इस दौरान एक रिश्तेदार कितना खाना बचा है, यह देखने लगा. बचे हुए मेहमानों से उसने कहा कि कैटर्स के बचे खाने को रिश्तेदार पैक करके घर ले जाएं. फिर क्या था कुछ रिश्तेदार डिब्बे में गुलाब जामुन भरने लगे.
गुलाब जामुन को लेकर हुई मारपीट
तभी केटर्स ने कहा कि यह गुलाब जामुन आपके लिए नहीं है. दूसरी शादी के लिए बनवाए हैं. इस बात पर विवाद शुरू हो गया और धीरे-धीरे बात मारपीट तक पहुंच गई. रिश्तेदारों ने मिलकर मैनेजर दिपांशु गुप्ता की पिटाई कर दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पुलिस मामले की जांच कर रही है
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. जांच जारी है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.