महाराष्ट्र के पुणे (Pune) में दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां अवैध संबंधों के चलते एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. आरोपियों ने इस पूरी वारदात को चोरी और हत्या का रूप देने की कोशिश की. पुलिस ने जब गंभीरता से मामले की जांच पड़ताल की तो पूरी कहानी सामने आ गई.
जानकारी के अनुसार, यह घटना कर्वेनगर में स्थित श्रीमान सोसायटी की है. यहां रहने वाले 42 वर्षीय राहुल पंढरीनाथ निवगुणे की उसी के घर में घुसकर हत्या कर दी गई है.
वारजे पुलिस के मुताबिक, अज्ञात शख्स ने रात के करीब एक बजे राहुल के घर का दरवाजा खटखटाया. जब राहुल ने दरवाजा खोला तो आरोपी ने उस पर धारदार हथियार से वार कर उसकी हत्या कर दी. मृतक राहुल ड्राइविंग करता था. आरोपी के चेहरे को ढके हुए था.
यह भी पढ़ें: Unnao: अवैध संबंधों का विरोध करने पर पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, पहले पीटा फिर गला दबाया
इस दौरान राहुल के चीखने की आवाज सुनकर घर में मौजूद उसकी तीनों बेटियां और पत्नी जाग गईं. इससे पहले आरोपी घर से गहने और नकदी व कीमती सामान लेकर भाग गया.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. जांच पड़ताल के दौरान पुलिस को पहली नजर में लगा कि यह चोरी और हत्या का मामला है, तफ्तीश जब आगे बढ़ी तो पूरी कहानी सामने आ गई. पुलिस का कहना है कि ये मामला अनैतिक संबंधों का है. राहुल की पत्नी और आरोपी के बीच अफेयर चल रहा था. इसी को लेकर राहुल की पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची. पूरी प्लानिंग की गई थी कि ये घटना की चोरी और हत्या की लगे.