scorecardresearch
 

प्रियंका चोपड़ा की मैरीकॉम महाराष्ट्र में टैक्स फ्री

वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और संजय लीला भंसाली की फिल्म मैरी कौम को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म में नेशनल अवार्ड विनर प्रियंका चोपड़ा बॉक्सर मैरी कौम का किरदार निभा रही हैं. 

Advertisement
X

वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और संजय लीला भंसाली की फिल्म मैरीकॉम को महाराष्ट्र में टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म में नेशनल अवॉर्ड विनर प्रियंका चोपड़ा बॉक्सर मैरीकॉम का किरदार निभा रही हैं. 

फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के सीओओ अजित अंधारे कहते हैं, मैरीकॉम नेशनल हीरो पर बनी फिल्म है. हम राजस्व मंत्री बालासाहब थोराट और महाराष्ट्र सरकार के आभारी हैं, जिनके सहयोग से फिल्म टैक्स फ्री हो सकी. इस तरह बड़ी संख्या में लोग इसे देख सकेंगे.

वाकई बॉलीवुड में यह दौर हीरोइनों का लगता है और वे इतना अच्छा और सेंसिबल काम कर रही हैं कि उन्हें टैक्स फ्री की सौगात मिल ही जाती है. पिछले हफ्ते ही रानी मुखर्जी की मर्दानी को भी कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई थी. बायोपिक की बात करें तो भाग मिल्खा भाग भी कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दी गई थी.

मैरीकॉम 5 सितंबर को देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement