महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के शेवगाव स्थित शुगर मिल में भयंकर आग लग गई है. आग लगने का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आग की ऊंची-ऊंची लपटें नजर आ रही हैं. कहा जा रहा है कि मिल में लगी आग के बीच करीब 80 लोग फंसे हो सकते हैं. घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है. आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी गई है.
देखें वीडियो...
जानकारी के मुताबिक, अहमदनगर जिले के शेवगांव स्थित गंगामाई शुगल मिल की डिस्टलरी यूनिट में ब्लास्ट होने के बाद भयंकर आग लग गई है. ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री के करीब मौजूद लोग दूर भागे. आग की लपटें काफी दूर से भी देखी जा सकती हैं.