महाराष्ट्र की राजधानी मुम्बई के प्रभादेवी इलाके में शनिवार को BEST के एक सब-स्टेशन में भीषण आग लग गई. दोपहर करीब 3 बजे लगी इस आग को काबू करने में दमकल की 4 गाड़ियां लगीं. फायर फाइटर्स को इस आग पर काबू करने में लगभग 1 घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.
आग सब-स्टेशन के ट्रांसफॉर्मर तक ही सीमित रही. ये एक ऑयल ट्रांसफॉर्मर था, इसलिए इससे उठने वाला धुंआ काफी दूर तक दिखाई देता रहा. घटना प्रभादेवी रोड पर सामना प्रेस के सामने नगाटे बिल्डिंग के पास की है. हालांकि आग की इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. ये आग लेवल-1 की थी, इसलिए इस पर काबू पाने में ज्यादा वक्त नहीं लगा.
आग की घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें काफी ज्यादा मात्रा में धुंऐ को निकलते देखा जा सकता है. धू-धू कर जलते ट्रांसफॉर्मर से ये धुंआ निकल रहा था. आग BEST के इलेक्ट्रिक सब-स्टेशन में लगी.