मुंबई के कांदिवली इलाके में एक गोदाम में गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 16 गाड़ियां भेजी गई हैं. इस आग में एक बच्चे की मौत हो गई है, जबकि 2 महिलाओं समेत 13 लोग घायल हुए हैं.
अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि सिलेंडर कैसे फटे. गोदाम एक रिहायशी स्लम इलाके से सटा था. इसलिए ज्यादा नकुसान की आशंका है. स्थानीय लोगों ने इमारत से भारी धुआं उठती तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं.
Can see the fire breaking out from my house. #kandivali #Mumbai
---
---
Sent by WhatsApp pic.twitter.com/LwzRMkSSep
— D Prasanth Nair (@DPrasanthNair) December 7, 2015
इस आग में 15 से 20 सिलेंडर फटने की खबर है. 2 महिलाएं आग में जल गईं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.