महाराष्ट्र के कल्याण शहर में स्थित रिवर डेल विस्टा सोसायटी की एक बहुमंजिला इमारत में आज भीषण आग लग गई. यह हादसा झूलेलाल चौक, गोदरेज हिल इलाके में हुआ. जहां 14वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में अचानक आग भड़क उठी और कुछ ही देर में 13वीं मंजिल तक फैल गई. आग इतनी तीव्र थी कि उसकी लपटें दूर से ही नजर आ रही थीं. इससे इलाके में हड़कंप मच गया.
सूचना मिलते ही कल्याण-डोंबिवली नगर निगम (KDMC) के दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के प्रयास शुरू कर दिए. प्राथमिकता के तौर पर इमारत में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने और उन्हें तत्काल सहायता प्रदान करने का कार्य किया गया. दमकल कर्मियों ने सीढ़ियों और क्रेन की मदद से ऊपरी मंजिलों तक पहुंचने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें: फ्लैट में आग लगी थी, चाबी मिली नहीं तो दादी चौथी मंजिल से कूदी, मौत, पोती गंभीर रूप से घायल
आग लगने का कारण अज्ञात, जांच जारी
राहत कार्य में तेजी लाई गई ताकि किसी भी जान-माल की हानि को रोका जा सके. इमारत के अंदर मौजूद लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालने पर ध्यान केंद्रित किया गया. अब तक आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है. हालांकि, प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.
इलाके में दहशत, लोगों में चिंता
आग लगने की घटना के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल बन गया. सोसायटी के निवासी और पड़ोसी इस घटना से काफी चिंतित हैं. इमारत में रहने वाले लोग बाहर निकलकर अपनों की सलामती के लिए चिंतित नजर आए. कई लोगों को अपने फ्लैट से बाहर निकलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा. प्रशासन ने इलाके के निवासियों से शांति बनाए रखने की अपील की और कहा कि राहत कार्य तेज गति से जारी है. फिलहाल, फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम घटनास्थल पर मौजूद है और आग को पूरी तरह काबू में लाने के लिए प्रयासरत है. प्रशासन ने कहा है कि जैसे ही कोई नई जानकारी सामने आएगी, उसे सार्वजनिक किया जाएगा.