महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के आसमान में शनिवार देर शाम लोगों को एक अजीब सी रोशनी दिखाई दी. आसमान में इस तरह का आग का गोला देख हर कोई हैरान रह गया. आसमान में होने वाली इस अजब-गजब घटना का वीडियो भी लोगों ने बनाया और सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में एक अजीब सा आग का गोला तेजी से आसमान से जमीन की ओर आता हुआ नजर आ रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक आग का गोला आसमान को चीरते हुए कैसे धरती की ओर बढ़ रहा है. आसमान में होने वाली इस घटना को देखकर मध्य प्रदेश के मालवा और निमाड़ इलाके के लोग थोड़ा परेशान हो गए. लोगों को डर था कि कहीं ये आग का गोला उनके घरों पर न गिर जाए और सब कुछ तबाह हो जाए.
देखें VIDEO...
उल्कापिंड या चीनी सैटेलाइट?
पहली नजर में यह आग का गोला किसी उल्कापिंड की तरह नजर आ रहा है. वहीं, पर्यावरण के जानकार प्रोफेसर सुरेश चोपने का कहना है कि यह उल्कापिंड नहीं बल्कि किसी सैटेलाइट का टुकड़ा है, जो किन्हीं कारणों से क्रैश हो गया है. हालांकि यह किस देश के सैटेलाइट का टुकड़ा है फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.
पहले लगा कि यह नए साल के जश्न की आतिशबाजी है...
गुजरात के नवसारी, डांग, पाटन, दाहोद, खेड़ा जैसी जगहों पर भी आसमान में इसी तरह की घटना देखने को मिली. अपनी आंखों से इस घटना को देखने वाले एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, हमने रामेश्वर मंदिर के पास आकाश में यह अद्भुत आकाशीय घटना देखी. पहले लगा कि नववर्ष पर यह आतिशबाजी होगी लेकिन जल्द ही लगा कि यह कुछ अलग आकाशीय घटना है. बाद में अन्य लोगों से चर्चा में पता चला कि वह उल्का पिंड के गिरने का नजारा है. उन्होंने कहा, हमने 30 सेकेंड तक यह नज़ारा देखा जिसमें कुछ में नीला तो किसी में पीला प्रकाश निकल रहा था.
आग के गोले से आ रही थी भयानक आवाजें
महाराष्ट्र के चंद्रपुर के सिंदेवाहि तहसील के लाडबोरी गांव से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसमें एक लोहे की बड़ी रिंग नजर आ रही है. ग्रामीणों का कहना है कि वह अपने-अपने घरों में थे. उन्होंने अचानक भयावह आवाज सुनी और डर के कारण घरों से बाहर निकले तो आसमान में उन्हें आग का गोला नजर आया. ग्रामीणों के मुताबिक जब यह आग का गोला जमीन पर गिरा तो यह बेहद गर्म था. गांव के ही एक शख्स ने कहा कि उन्हें जैसे ही आग के गोला जमीन पर गिरा उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने आग के गोले को ठंडा कर पुलिस थाने ले आई.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिंग नुमा गोला आखिरकार यह उल्का पिंड या किसी पड़ोसी मुल्क चीन, पाकिस्तान के सैलेलाइट का टुकड़ा, इसकी जांच की जा रही है. इस घटना के बाद मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से शांति बनाए रखने और संयम बरतने की अपील की है.